Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में 8 साल बाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार का तबादला, ये बने नए सुप्रीटेंडेंट

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 11:22 AM (IST)

    मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर आठ साल से तैनात स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार का तबादला हो गया है। विमलेश कुमार सिंह ने उनकी जगह ली है। विमलेश कुमार सिंह बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं और 2005 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वे चुनार स्टेशन पर कार्यरत थे। रविंद्र कुमार का तबादला पहले भी हुआ था, लेकिन रोक दिया गया था।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आठ सालों से जमे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार का आखिरकार में विरोही तबादला हो ही गया, इनके स्थान पर विमलेश कुमार सिंह (वीके सिंह) ने गुरुवार को चार्ज ले लिया। नवागत स्टेशन अधीक्षक विमलेश कुमार सिंह बिहार प्रांत के बक्सर जिले के डुमराव गांव के रहने के साथ 2005 बैच के अधिकारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि चुनार स्टेशन पर छह साल तक डिप्टी एसएस के पद पर कार्यरत थे। इसके पहले विरोही रेलवे स्टेशन पर चार साल तक एसएस के पद पर तैनात रहे।

    वहीं बताया जा रहा है कि स्टेशन अधीक्षक रविंद कुमार का चार साल पूर्व निर्वतमान डीआरएम मोहित चंद्रा ने अन्य स्टेशन के लिए तबादला कर दिया था, लेकिन एक अधिकारी के हस्तक्षेप से ट्रांसफर रुक गया था।