Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mirzapur News: दो लोगों के खाते से निकाले गए 54 हजार रुपये में से पुलिस ने 42 हजार कराए वापस

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:12 PM (IST)

    मीरजापुर पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने कटरा और कछवां में दो लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 42 हजार रुपये वापस कराए। अजय सोनकर के खाते से निकाले गए 30 हजार में से 18 हजार और प्रवीण चौबे के खाते से निकाले गए 24 हजार रुपये वापस दिलाए गए। पुलिस की तत्परता से पीड़ितों को राहत मिली।

    Hero Image
    दो लोगों के खाते से निकाले गए 54 हजार रुपये में से पुलिस ने 42 हजार रुपये कराए वापस।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। कटरा व कछवां थाने की साइबर क्राइम की टीम ने दो लोगों से की गई ठगी की शिकायत मिलने पर तत्काल सक्रिय होकर होल्ड कराते हुए उनके खाते में 42 हजार रुपये वापस करा दिए। रुपये वापस होने पर पीड़ित ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरा कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के छोटी बसही मोहल्ले के रहने वाले अजय सोनकर ने 24 जून को कोतवाली के एनसीआरपी के पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। बताया गया कि मेरे फोन-पे के माध्यम से साइबर ठगों ने खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए हैं।

    शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू की गई। साइबर सेल के आरक्षी इरफान अंसारी ने तत्काल साइबर ठगों के खाते की छानबीन की तो पाया कि 12 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। 18 हजार रुपये बचे हैं, जिसको होल्ड करा दिया। इसके बाद पीड़ित अजय सोनकर के खाते में वे रुपये वापस करा दिए। जिसको पाकर पीड़ित ने राहत की सांस ली है। वहीं दूसरा मामला कछवां का है।

    कछवां के गड़ौली करहर के रहने वाले प्रवीण चौबे ने नौ जुलाई 2025 को थाने के साइबर क्राइम सेल में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि साइबर ठगों ने रुपये दोगुना करने के लिए एक लिंक भेजा था।

    जिसको खोलने पर उसमें रुपये दोगुना करने के आश्वासन दिए। इसी बीच उनके खाते से 24 हजार रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज आने पर इसकी शिकायत थाने में की गई। साइबर सेल के आरक्षी संजीत मौर्या ने छानबीन करते हुए ठगों के खाते से रुपये होल्ड कराए। इसके बाद उनके खाते में रुपये वापस करा दिए।