Mirzapur News: देवरी गांव के कूप में गिरा तीन फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने निकाला बाहर
मीरजापुर के हलिया वनरेंज के देवरी गांव में एक तीन फीट लंबा मगरमच्छ कुएं में मिला, जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाला। वन अधिकारियों ने बताया कि मगरमच्छ भोजन या ठंडक की तलाश में भटक कर कुएं में गिर गया था। उसे पास के अदवा बैराज के गहरे जल क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। हलिया वनरेंज के देवरी गांव में गुरुवार सुबह उस समय खलबली मच गई, जब ग्रामीणों ने एक तीन फीट लंबे मगरमच्छ को एक निजी कूप (कुएं) में तैरते देखा।
कूप मालिक सुभाषचंद्र दुबे ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दोपहर में पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। टीम ने बताया कि मगरमच्छ कूप में गिर गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि जब वह कूप से पानी भरने पहुंचे तो उन्हें पानी की सतह पर मगरमच्छ की हलचल नजर आई। पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उसकी लंबी पूंछ और आंखें स्पष्ट दिखीं, तो लोगों में अफरातफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सुरक्षा उपकरणों की मदद से मगरमच्छ को कुंए से बाहर निकाला और उसे समीप स्थित अदवा बैराज के गहरे जल क्षेत्र में छोड़ दिया।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह मगरमच्छ संभवत: भोजन या ठंडक की तलाश में भटक कर गांव की ओर आ गया होगा और गलती से कुंए में गिर गया। गनीमत रही कि समय पर सूचना मिल गई और कोई जनहानि नहीं हुई।
मगरमच्छ के सुरक्षित बाहर निकलने और जंगल क्षेत्र में छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत विभाग को सूचना दें, जिससे वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।