Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के इन 27 हजार घरों में नहीं आ रहा बिजली बिल, आप कब ले रहे इस योजना का लाभ?

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:34 PM (IST)

    मीरजापुर जिले में पीएम सूर्यघर निशुल्क योजना के तहत विंध्य क्षेत्र को सौर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी है। तीन वर्षों में 27585 घरों में सोलर संयंत्र लगाए जाएंगे जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में 9146 संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है जिससे उपभोक्ता 25 वर्ष तक बिजली बिल की बचत कर सकते हैं।

    Hero Image
    सौर ऊर्जा से जगमगाएगा विंध्य क्षेत्र, तीन वर्षाें में 27,585 घरों में सोलर संयंत्र।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। विंध्य क्षेत्र जल्द ही सौर ऊर्जा से जगमगाएगा। पीएम सूर्यघर निश्शुल्क योजना के तहत जनपद भर में तीन वर्षाें में 27585 घरों में सोलर संयंत्र स्थापित किया जाएगा। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 में ही जनपद में 9146 सोलर रूफ टाप संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने विभागवार लक्ष्य निर्धारित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीओ नेडा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सोलर संयंत्र लगवाने के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है। एक किलोवाट पर 45 हजार, दो किलोवाट पर 90 हजार और तीन किलोवाट पर एक लाख आठ हजार रुपये का अनुदान मिल रहा है।

    एक से 10 किलोवाट तक के सभी श्रेणी के घरेलू विद्युत उपभोक्ता निजी घर की छत पर सोलर संयंत्र लगवा सकते हैं। उपभोक्ता 25 वर्ष तक बिजली बिल की बचत कर सकते हैं।

    साथ ही सहायक संभागीय अधिकारी, मंडी सचिव, उद्यान विभाग, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उच्च शिक्षा अधिकारी, एलडीएम, पीओ डूडा, ड्रग इंस्पेक्टर, अधिशासी अभियंता यूपी सिडको, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, एसडीएम चुनार, मड़िहान, लालगंज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, वरिष्ठ निरीक्षक बाट माप, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता आदि प्रत्येक विभाग को 50-50 सोलर संयंत्र लगवाने का लक्ष्य दिया गया है।

    कार्यालय : लक्ष्य

    जनपद के 12 ब्लाक - 2400

    नगर पालिका परिषद मीरजापुर - 2000

    चुनार - 300अहरौरा - 300

    कछवां - 200डीआइओएस - 200

    बीएसए - 500डीपीआरओ - 500

    डीएसओ - 250उपायुक्त उद्योग - 100

    सीएमओ - 250नगर मजिस्ट्रेट - 100

    डिप्टी कमिश्नर जीएसटी - 200

    एसडीएम सदर - 100

    सचिव विंध्य विकास प्राधिकरण - 100

    सहायक निदेशक कृषि - 100 सोलर संयंत्र लगवाएंगे।