Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur News: रेलवे स्टेशन पर काउंटर पर दबंगों का बोलबाला, तत्काल टिकट की लाइन लगाने को लेकर मारपीट

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 01:22 PM (IST)

    मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर रिज़र्वेशन काउंटर पर नंबर लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। आरपीएफ और जीआरपी ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। चितावनपुर के मोहम्मद कैफ ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उन्हें और एक अन्य व्यक्ति को नंबर लगाने को लेकर पीटा। पुलिस ने बताया कि किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

    Hero Image
    रेलवे तत्काल टिकट का नंबर लगाने को लेकर मारपीट, युवक घायल

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरक्षित काउंटर पर नंबर लगाने को लेकर रविवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला बढ़ने पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। 

    वहीं आरोप है कि आए दिन काउंटर पर नंबर लगाने को लेकर विवाद होता रहता है और दबंगों का बोलबाला रहता है। आरोप है कि दबंगों ने एक ही दिन दो लोगों का नंबर लगाने को लेकर मारपीट की। 

    देहात कोतवाली क्षेत्र के चितावनपुर निवासी मोहम्मद कैफ ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैं चार दिन से मुंबई जाने के लिए तत्काल टिकट निकालने के लिए काउंटर पर नंबर लगा रहा हूं, लेकिन हमारा नंबर नहीं आ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार के लिए नंबर लगाया तो मेरा पहला नंबर था, लेकिन कुछ दलाल किस्म के चार लोग आए और कहा कि मेरा पहला नंबर है। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मुझे खींचकर पोर्च के नीचे ले गए और मारा पीटा, जिससे मुझे चोटें आई। 

    कैफ ने आरोप लगाया कि मेरे पहले एक और व्यक्ति को भी नंबर लगाने को लेकर दबंगों ने मारा पीटा था। 

    इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष को जीआरपी में भेज दिया गया था। वहीं जीआरपी प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।