Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस से बिहार ले जा रहा था अवैध शराब, पुलिस को शौचालय के पास मिले दारू से भरे तीन बैग

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:16 PM (IST)

    मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब से भरे तीन बैग बरामद किए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बिहार में आगामी चुनावों को देखते हुए ट्रेनों में चेकिंग की जा रही थी। आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में बेचने जा रहा था। आरपीएफ ने आरोपी और शराब को जीआरपी को सौंप दिया।

    Hero Image
    संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में मिला अवैध शराब से भरे तीन बैग। जागरण

    लीड- संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में मिला अवैध शराब से भरे तीन बैग, आरोपित गिरफ्तार

    -आरपीएफ ने शराब समेत आरोपित को कार्रवाई के लिए जीआरपी को किया सुपुर्द -बिहार में आगामी चुनाव मद्देनजर ट्रेनों में चेकिंग के दौरान आरोपित चढ़ गया हत्थे

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर । स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 22450 के एसी कोच से आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब से भरे तीन बड़े बैग के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद आरोपित संग बरामद शराब को कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर ने बताया कि एएसआइ अशोक कुमार, कांस्टेबल महताब खान, दिलीप कुमार मिश्रा, विकास सिंह, शीतला प्रसाद व महिला कांस्टेबल ज्योति रानी की टीम के साथ बिहार में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच नई दिल्ली से गुवाहाटी को जाने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन आ गई।

    शौचालय के पास तीन बैग मिले

    चेकिंग के दौरान एम-वन के एसी कोच में बने शौचालय के पास तीन बैग मिले। साथ में एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। जिससे कड़ाई से पूछताछ में उसने बैगों में शराब भरे होने की बात बताई। बैग की तलाशी लेने पर आफ्टर डार्क ब्लू कंपनी की 180 एमएल की 75 शीशी के अलावा 8 पीएम की 226 शीशी मिले है।

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अभय सिंह निवासी नई बाजार, गगोली, थाना केराकत, जिला जौनपुर बताया। आरोपित ने बताया कि उक्त शराब को उत्तर प्रदेश से खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहा था कि पकड़े गए।