Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात में प्रेम‍िका से म‍िलने उसके घर में घुसा प्रेमी, घरवालों ने पकड़कर करवा दी शादी

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:45 PM (IST)

    मीरजापुर के अहरौरा में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया जहाँ परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों परिवारों की सहमति से मंदिर में उनकी शादी करा दी गई। युवक और युवती के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद दोनों ने खुशी जताई और परिवारों का सम्मान करने का वादा किया।

    Hero Image
    प्रेमिका के घर पकड़ाया प्रेमी, दोनों की हुई शादी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, अहरौरा (मीरजापुर)। जमालपुर का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने रविवार की रात में उसके घर में घुस गया। इसी बीच स्वजनों ने दोनों को साथ देख पुलिस बुला लिया। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई जहां घंटों चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों के स्वजन शादी पर रजामंद हुए। सोमवार को आपसी रजामंदी से पट्टी कला के दुर्गा मंदिर पर दोनों का विवाह सम्पन्न हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमालपुर के युवक का क्षेत्र के एक गांव की युवती से दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुला लिया। घर में आहट लगने पर प्रेमिका के स्वजन जाग गए और दोनों को पकड़ लिया। शादी के बाद प्रेमी ने कहा कि हम लोगों ने दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से शादी की है। हम दोनों ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे दोनों परिवारों की बदनामी हो। प्रेमी ने कहा कि हम दोनों ने भगवान को साक्षी मानकर शादी की है।

    हम दोनों एक दूसरे के साथ खुश रहेंगे। इस दौरान वर पक्ष और वधु पक्ष समेत दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।इसकी भनक लगते ही नगर के आसपास गांवों में तरह तरह की चर्चा होने लगी। दोनों एक ही बिरादरी के है।