UP News: मिर्जापुर में वज्रपात का कहर, घर के बाहर खेल रही दो बच्चियों की मौत, सात लोग झुलसे
मिर्जापुर के नदना गांव में बुधवार को वज्रपात से दो बच्चियों की मौत हो गई। ये बच्चियां हैंडपंप के पास खेल रही थीं तभी आकाशीय बिजली गिरी। घटना में सात अन्य लोग भी झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीएम ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 5400 रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, मिर्जापुर। क्षेत्र के नदना गांव के मझिगवा मजरे में बुधवार को दोपहर में हल्की बूंदाबांदी के बीच वज्रपात गिरने से दस वर्षीय खुशबू व नौ वर्षीय साधना की मौत हो गई। वहीं नीम के पेड़ के नीचे बैठे सात लोग झुलस गए।
घटना की जानकारी हाेते ही स्वजन आनन-फानन में सभी झुलसे लोगों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत स्थिर है। वहीं अस्पताल पहुंचे एसडीएम लालगंज संजीव कुमार यादव ने मृतकों के स्वजन को दैवीय आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये और झुलसे लोगों को 54-54 सौ रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
नदना गांव के मझिगवां मजरा निवास संतोष की 10 वर्षीय पुत्री खुशबू व नौ वर्षीय साधना हैंडपंप के पास खेल रही थीं। इसी दौरान हैंडपंप पर बूंदाबादी के बीच तेज गरज चमक के साथ गिरी वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं थोड़ी दूर पर नीम के पेड़ के नीचे पत्थर पर बैठी फूल कुमारी 25, तीन वर्षीय जागृति, दस वर्षीय रानी, 15 वर्षीय सोनम, पांच वर्षीय अमन, तीन वर्षीय लल्लू, 14 वर्षीय साधना झुलस गए।
घटना की जानकारी होते ही मृत बालिकाओं के स्वजन रोते बिलखते हुए पहुंच गए। इस संबंध में डा. कामेश्वर तिवारी ने बताया कि वज्रपात गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई है तथा सात लोग झुलस गए हैं। जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
सूचना पर पहुंचे एसडीम ने चिकित्सक से झुलसी महिला समेत सात बच्चों का हाल पूछते हुए सही तरीके से उपचार करने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने बताया कि मृतक के स्वजन को दैवी आपदा कोष से चार लाख रुपये तथा घायलों को 54 सौ रुपये की आर्थिक मदद दिया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि दो बालिकाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।