कांधे पर गंगा जल से भरा कांवर लेकर चले बाबा धाम को कांवरिया, बाबा बैजनाथ धाम और शिवद्वार धाम के लिए रवाना
सावन के चौथे सोमवार को मीरजापुर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों में भारी उत्साह है। कांवरियों के जत्थे बाबा बैजनाथ धाम और शिवद्वार धाम के लिए रवाना हो गए हैं। वे मीरजापुर से सुल्तानगंज ट्रेन से जाएंगे और फिर 105 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा धाम पहुंचेंगे। जलाभिषेक के बाद वे मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेने विंध्य धाम भी जाएंगे।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। सावन के चौथे सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों में उत्साहित दिखे। चाहे बाबा बैजनाथ धाम हो या शिवद्वार धाम सभी जगह कांवरियों का जत्था शु्क्रवार को निकल पड़ा। ऐसे में रेलवे स्टेशन कांवरियों से भगवामय होने के साथ ही बोल बम के जयकारे से गूंज रहा है।
छानबे क्षेत्र के जिगना क्षेत्र के नेगुरबान सिंह स्थित बदेवरानाथ गांव निवासी, रामधनी गुप्ता, सूरज कुमार वर्मा, दिनेश, कोमल, अजय, रीता देवी, संतोषी देवी, मनोरमा देवी, विनोद, सुकुमारी देवी, सुशीला देवी, दीपक सरोज, मदन आदि सैकड़ों कांवरियों ने बताया कि हर साल सावन का बेसब्री से इंतजार रहता है।
इस बार भी सावन के चौथे सोमवार को बाबा बैजनाथ धाम जलाभिषेक करने के लिए निकले है। बताया कि ट्रेन द्वारा मीरजापुर से सुल्तानगंज शाम तक पहुंच जाएंगे। वहीं स्टेशन पर रात विश्राम करने के बाद दूसरे दिन सुबह शनिवार को गंगा जल भरकर कांवर के साथ बाबा धाम लगभग 105 किलोमीटर पैदल ही चलेंगे।
सोमवार की भोर में बाबा धाम पहुंचकर जलाभिषेक करने के बाद वापस लौटेंगे, लेकिन उसके पहले मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेने के लिए विंध्य धाम में हाजिरी लगाएंगे। इसी तरह सोनभद्र के घोरावल स्थित शिवद्वार धाम में जलाभिषेक करने के लिए नगर के बरियाघाट से कांवरियों का जत्था निकल पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।