Mirzapur News: ऑटो बनवाने के दौरान किशोरी को लेकर चालक फरार, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को एक ऑटो चालक बहला फुसलाकर कर बिहार भगा ले गया। किशोरी के स्वजन बिहार जाकर दोनों को पकड़कर कछवां थाने ले आए। यहां पीड़िता के पिता ने ऑटो चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने आरोपित चालक को जेल भेज दिया। बिहार के समस्तीपुर का नीतीश कुमार वाराणसी में रहकर ऑटो चलाता था।

संवाद सूत्र, कछवां/मझवा। क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को एक ऑटो चालक बहला फुसलाकर कर बिहार भगा ले गया। किशोरी के स्वजन बिहार जाकर दोनों को पकड़कर कछवां थाने ले आए। यहां पीड़िता के पिता ने ऑटो चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने आरोपित चालक को जेल भेज दिया।
बिहार प्रांत के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत पटेरी के नीतीश कुमार मड़ुआडीह वाराणसी में रहकर ऑटो चलाता था। ऑटो बिगड़ जाता था तो बनवाने किशोरी के पिता जो ऑटो मिस्त्री हैं उन्हीं के यहां आता था। धीरे-धीरे ऑटो मिस्त्री की बेटी से बात करने लगा।
बीते चार सितंबर को किशोरी अपने स्कूल पढ़ने जा रही थी कि ऑटो चालक उसे बहला फुसलाकर कर अपने नाना के घर कृष्ण नगर पटना बिहार लेकर चला गया। शाम को जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो पिता को शक हुआ। निजी वाहन से पटना पहुंचे तो दोनों एक कमरे में में मिले।
थाना प्रभारी राम स्वरूप वर्मा ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित नीतीश को जेल भेज दिया गया। साथ ही किशोरी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महिला जिला अस्पताल भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।