Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur News: ऑटो बनवाने के दौरान किशोरी को लेकर चालक फरार, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

    By Arun Kumar MishraEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 09:34 PM (IST)

    क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को एक ऑटो चालक बहला फुसलाकर कर बिहार भगा ले गया। किशोरी के स्वजन बिहार जाकर दोनों को पकड़कर कछवां थाने ले आए। यहां पीड़िता के पिता ने ऑटो चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने आरोपित चालक को जेल भेज दिया। बिहार के समस्तीपुर का नीतीश कुमार वाराणसी में रहकर ऑटो चलाता था।

    Hero Image
    कछवां क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को एक ऑटो चालक बहला फुसलाकर कर बिहार भगा ले गया।

    संवाद सूत्र, कछवां/मझवा। क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को एक ऑटो चालक बहला फुसलाकर कर बिहार भगा ले गया। किशोरी के स्वजन बिहार जाकर दोनों को पकड़कर कछवां थाने ले आए। यहां पीड़िता के पिता ने ऑटो चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने आरोपित चालक को जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार प्रांत के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत पटेरी के नीतीश कुमार मड़ुआडीह वाराणसी में रहकर ऑटो चलाता था। ऑटो बिगड़ जाता था तो बनवाने किशोरी के पिता जो ऑटो मिस्त्री हैं उन्हीं के यहां आता था। धीरे-धीरे ऑटो मिस्त्री की बेटी से बात करने लगा।

    बीते चार सितंबर को किशोरी अपने स्कूल पढ़ने जा रही थी कि ऑटो चालक उसे बहला फुसलाकर कर अपने नाना के घर कृष्ण नगर पटना बिहार लेकर चला गया। शाम को जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो पिता को शक हुआ। निजी वाहन से पटना पहुंचे तो दोनों एक कमरे में में मिले।

    थाना प्रभारी राम स्वरूप वर्मा ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित नीतीश को जेल भेज दिया गया। साथ ही किशोरी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महिला जिला अस्पताल भेजा गया है।