मीरजापुर में AI जांच में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, मिले 2,89,323 संभावित डुप्लीकेट मतदाता
मीरजापुर में राज्य निर्वाचन आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से मतदाता सूची की जांच की जिसमें 2.89 लाख डुप्लीकेट मतदाता पाए गए। इन संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच के लिए खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है और बीएलओ को सूची सौंपी गई है। मतदाता पुनरीक्षण 19 अगस्त से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेगा।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआरआर) का विरोध चल ही रहा है कि दूसरी तरफ पंचस्थानीय मतदाता पुनरीक्षण के दौरान ही मतदाता सूची में भी खामियां मिली हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचस्थानीय मतदाता सूची की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) से जांच कराया तो संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम सामने आया है। सभी खंड विकास अधिकारियों को नोडल बनाते हुए डुप्लीकेट मतदाताओं के सूची की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही गहन जांच के लिए 1180 बीएलओ को सूची जारी की गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय के अनुसार विकास खंड सिटी में 38329, कोन में 11648, सीखड़ में 7106, लालगंज में 15208, जमालपुर में 35606, मझवां में 21679, हलिया में 28441, पहाड़ी में 16797, नरायनपुर में 25119, छानबे 43614, राजगढ़ 33054 और पटेहरा कला में 17722 सहित कुल 2,89,323 मतदाता संभावित रूप से डुप्लीकेट चिह्नित किए गए हैं।
जनपद मीरजापुर में वर्ष 2021 की मतदाता सूची के अनुसार लगभग 17,77,898 लाख मतदाता हैं। इसमें से 9,41,713 पुरुष और 8,36,185 महिला मतदाता हैं। इसमें से संभावना है कि 2,89,323 से अधिक मतदाता ऐसे हैं, जिनका एआइ सूची के अनुसार दो स्थानों पर नाम प्रदर्शित हो रहा है। इन मतदाताओं का सत्यापन 29 सितंबर तक सत्यापन होना है। वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 के पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण बीएलओ के द्वारा एप से किया जा रहा है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य 19 अगस्त से आरंभ है, जो आगामी 29 सितंबर तक चलेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) से जांच के बाद संभावित डुप्लीकेट पंचायत मतदाता सूची भेजा है। इसमें संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच बीएलओ के द्वारा कराई जाएगी। किसी भी व्यक्ति का दो स्थानों पर नाम होने पर एक को हटाया जाएगा। - अजय कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत।
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम
14 अगस्त से 29 सितंबर तक : बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण के साथ ही लिखित रिपोर्ट तैयार करेंगे।
14 अगस्त से 22 अगस्त तक कर आनलाइन आवेदन
23 से 29 सितंबर तक : आनलाइन आवेदन की घर-घर जाकर जांच
30 सितंबर से छह अक्टूबर तक : गणना के आधार पर परिवर्तन, संशोधन और विलोपन की तैयार हस्तलिखित रिपोर्ट जमा।
07 से 28 अक्टूबर तक : निर्वाचक नामावलियों के कंप्यूटरीकरण की कार्यवाही
25 नवंबर से 4 दिसंबर तक : मतदान केंद्र, मतदाता क्रमांक, मतदेय स्थल वार्ड की मैपिंग, सूची डाउनलोड आदि कार्य।
05 दिसंबर : अनंतिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन।
06 से 12 दिसंबर 2025 तक : निरीक्षण
15 जनवरी 2026 : जन सामान्य के लिए मतदाता सूची अर्थात निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।