Mirzapur News: ससुराल में रह रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, सामने आया पति-पत्नी का विवाद
ग्राम समुदवां धौहां के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से उमेश पुत्र भगवान दास की मौत हो गई। ये बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले थे। चकगंभीरा चौकी पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा। चौकी प्रभारी लव सिंह ने बताया कि मृतक समुदवां गांव में अपने ससुराल में पिछले दो माह से रह रहा था।

संवाद सहयोगी, चुनार (मीरजापुर)। ग्राम समुदवां धौहां के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से उमेश पुत्र भगवान दास की मौत हो गई। ये बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले थे। चकगंभीरा चौकी पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा।
चौकी प्रभारी लव सिंह ने बताया कि मृतक समुदवां गांव में अपने ससुराल में पिछले दो माह से रह रहा था। शुक्रवार की देर रात वह ससुराल से घर वापस जाने की बात कह कर निकला था। मृतक के ससुर राजाराम ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक उमेश की पत्नी ससुराल से अपने मायके समुदवां आई थीं, जिसके बाद ये भी करीब दो माह पूर्व समुदवां आ गया था और ससुराल में ही रह रहा था। शुक्रवार देर रात वह अकेले वापस बिहार जाने की बात कह कर निकला था। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद उमेश के स्वजनों की माने तो घटना का कारण पति-पत्नी का विवाद है।
स्वजनों ने घटना की सूचना देर से दिए जाने पर उमेश के ससुराल वालों से नाराजगी भी जाहिर की। मृतक मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि चकगंभीरा क्षेत्र में समुदवा धौहां के पास ट्रेन से कटकर उमेश नामक युवक की मौत हुई है। जो अपने ससुराल में रहता था। मृतक के ससुर की तहरीर पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।