Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur News: ससुराल में रह रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, सामने आया पति-पत्नी का विवाद

    By Gurupreet SinghEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 04:37 PM (IST)

    ग्राम समुदवां धौहां के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से उमेश पुत्र भगवान दास की मौत हो गई। ये बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले थे। चकगंभीरा चौकी पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा। चौकी प्रभारी लव सिंह ने बताया कि मृतक समुदवां गांव में अपने ससुराल में पिछले दो माह से रह रहा था।

    Hero Image
    मृतक मजदूर के ससुर की तहरीर पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई। (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, चुनार (मीरजापुर)। ग्राम समुदवां धौहां के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से उमेश पुत्र भगवान दास की मौत हो गई। ये बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले थे। चकगंभीरा चौकी पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी प्रभारी लव सिंह ने बताया कि मृतक समुदवां गांव में अपने ससुराल में पिछले दो माह से रह रहा था। शुक्रवार की देर रात वह ससुराल से घर वापस जाने की बात कह कर निकला था। मृतक के ससुर राजाराम ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी है।

    प्राप्त सूचना के मुताबिक उमेश की पत्नी ससुराल से अपने मायके समुदवां आई थीं, जिसके बाद ये भी करीब दो माह पूर्व समुदवां आ गया था और ससुराल में ही रह रहा था। शुक्रवार देर रात वह अकेले वापस बिहार जाने की बात कह कर निकला था। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद उमेश के स्वजनों की माने तो घटना का कारण पति-पत्नी का विवाद है।

    स्वजनों ने घटना की सूचना देर से दिए जाने पर उमेश के ससुराल वालों से नाराजगी भी जाहिर की। मृतक मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि चकगंभीरा क्षेत्र में समुदवा धौहां के पास ट्रेन से कटकर उमेश नामक युवक की मौत हुई है। जो अपने ससुराल में रहता था। मृतक के ससुर की तहरीर पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई।