Mirzapur News: शौच करके लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मीरजापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र में शौच करके लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सोनभद्र जनपद का निवासी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजगढ़ पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह घटना बिशुनपुर गांव के पास हुई।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के पास शौच करके वापस लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोनभद्र जनपद के कर्मा थाना क्षेत्र के टिकुरिया गांव निवासी रमेश मुसहर 38 वर्ष पुत्र जवाहर मुसहर मंगलवार की सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन के पार गया था। वापस लौटते समय बिशनपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद थी, ट्रेन आ रही थी। सोचा कि जल्दी से पास हो जाएंगे, लेकिन पास नहीं हो पाया और ट्रेन की चपेट में आने से वह कट गया और उसकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर घर के लोग आए और पुलिस को सूचना दी राजगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई है जिसे विधिक कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।