Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: नवरात्र में विंध्य धाम आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, इन दिन से होगा परिचालन

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 01:07 PM (IST)

    रेलवे प्रशासन ने विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जोगबनी-इरोड साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन विंध्याचल और चुनार स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने से तमिलनाडु जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी क्योंकि विंध्यधाम अब पर्यटन का केंद्र बन गया है। ट्रेन में स्लीपर जनरल और पैंट्री कार के डिब्बे होंगे।

    Hero Image
    शारदीय नवरात्र के पूर्व विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी नई अमृत भारत ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। रेलवे प्रशासन की ओर से विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जोगबनी-इरोड (साप्ताहिक) दूसरी नई अमृत भारत ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। 15 सितंबर को जोगबनी स्टेशन से 22 कोच वाली जोगबनी-इरोड अमृत भारत ट्रेन 06602 का उद्घाटन विशेष गाड़ी के रूप में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी, जिसका ठहराव विंध्याचल व चुनार स्टेशन पर होगा, लेकिन मीरजापुर स्टेशन पर नहीं रूकेगी। हालांकि मीरजापुर स्टेशन पर सहरसा-मुंबई-सहरसा पहली अमृत भारत ट्रेन 11015/11016 का ठहराव होता है।

    विंध्यधाम में देश के कोने-कोने से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए आते है। वहीं विंध्य कारिडोर का निर्माण हो जाने से श्रद्धालुओं में बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण अब लोगों के लिए विंध्यधाम पर्यटक और आकर्षक का केंद्र बन गया है।

    ऐसे में तमिलनाडु के लिए कोई ट्रेन न होने के कारण रेल प्रशासन ने जोगबनी-इरोड ट्रेन चलाने का फरमान जारी कर दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी हद तक सहूलियत होगी। यह ट्रेन विंध्याचल स्टेशन पर 16 सितंबर को सुबह छह बजकर 48 मिनट पर तो चुनार स्टेशन पर छह बजकर पांच मिनट पर आएंगी।

    जोगबीन-इरोड अमृत भारत नई ट्रेन पूरी तरह से आम यात्रियों के लिए है और सप्ताह में एक दिन चलेगी। इसमें आठ स्लीपर व जनरल के 11 कोच के अलावा, दो एसएलआर/डी और एक पैट्री कार हैं और पूरी तरह से सुसज्जित है। -शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल।