Mirzapur News: स्नान के दौरान युवक गंगा में डूबा, तीन घंटे बाद शव बरामद; घर में मचा कोहराम
यूपी के मीरजापुर में मंगलवार की सुबह स्नान के दौरान एक युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। शहर काेतवाली के पक्काघाट बगल स्थित संकठाघाट पर स्नान के दौरान मंगलवार की सुबह एक युवक गहरे पानी में जाने से गंगा में डूब गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवक की खोजबीन शुरू कराई। करीब तीन घंटे बाद गोताखोर तौलन निषाद, लोलारक व रामाबाबू सहित अन्य ने युवक को खोजकर पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाली के बड़ी माता मोहल्ला निवासी उज्ज्वल तिवारी सुबह करीब छह बजे अपने घर से मां को बोलकर निकला कि वह गंगा नहाने जा रहा है। दरवाजा बंद कर लो। इसपर मां ने कहा कि वह बाहर से दरवाजा बंद करके चला जाए आने पर खोल देगा।
नहाते हुए गहरे पानी में चला गया युवक
वह नगर के पक्काघाट स्थित संकठाघाट पर दोस्तों के साथ नहा रहा था। इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। घाट पर कई लोग मौजूद थे ,लेकिन सभी युवक को डूबते हुए देख रहे थे। किसी ने बचाने का प्रयास नही किया। अगर किसी ने उसे बचाने का प्रयास किया होता तो शायद उसकी जान बच जाती है। देखते ही देखते युवक डूब गया। कुछ देर बाद दो होमगार्ड लघुशंका के लिए घाट किनारे गए तो उनको को घटना की जानकारी हुई।
तीन भाइयों में सबसे छोटा था
उधर, शोरगुल होने पर किसी ने घटना की सूचना स्वजन को दी। करीब एक घंटे हो चुके थे, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची थी। लोगों ने सूचना दी तो पुलिस पहुंची। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बताया गया कि उसकी कुछ दिन पहले की जॉब लगी थी, जिसको करने के लिए वह जाने वाला था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।