Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में प्रेमिका ने प्रेमी पर जबरन गर्भपात करने का लगाया आरोप, समझौते में हुई शादी

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 12:20 PM (IST)

    मीरजापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती ने प्रेमी पर शादी का वादा करके शारीरिक शोषण और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया। पुलिस की कार्रवाई के बाद ...और पढ़ें

    Hero Image

    युवक और युवती आईटीआई कॉलेज में पढ़ते थे और युवक संपत्ति का इकलौता वारिस है, जिसके कारण वह शादी से इनकार कर रहा था।

    जागरण संवाददाता (भावा) मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और जबरन गर्भपात करने का आरोप लगाया और जब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो प्रेमी ने मंदिर में शादी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती और मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ते थे। इसी दौरान युवक की युवती दोनों संपर्क में आए और युवक ने युवती से शादी करने का झांसा देकर उसका दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया और जब वह गर्भवती हो गई तो वह उसका गर्भपात करा दिया।

    इस घटना के बाद युवती लड़के पर शादी करने का दबाव डालने लगी तो वह आनाकानी करने लगा। इस पर लड़की ने राजगढ़ थाने में इसकी शिकायत की पुलिस ने मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में समझौता किया और प्रेमी और प्रेमिका दोनों की शादी एक मंदिर में करा दिया।

    युवक अपनी अपनी माता पि‍ता का इकलौता संतान है और उसकी अच्छी खासी जमीन जायदाद है इसलिए वह आनाकानी कर रहा था।
    युवक के इस करतूत से विद्यालय प्रशासन और गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
    इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर ओझा बताया कि युवक युवती के परिजनों ने आपस में समझौता करके दोनों का शादी करा दिया।