Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में पानी भरने के दौरान कुएं में गिरने से बुजुर्ग की मौत, इलाके में शोक

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Tue, 18 Nov 2025 03:40 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में एक दुखद घटना में, पानी भरते समय कुएं में गिरने से एक वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह अपने घर के पास स्थित कुएं से पानी निकाल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

    Hero Image

    कुएं में गिरने से वृद्ध की मृत्यु हो गई।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। ड्रमंडग़ंज क्षेत्र के चक भैंसोड़ गांव में मंगलवार सुबह घर के सामने कुएं में गिरने से वृद्ध की मृत्यु हो गई। स्वजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का दाह संस्कार कर दिए।चक भैसोड़ गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग राम नाथ सुबह पानी भरने के लिए घर के सामने स्थित कुएं पर गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी भरने के दौरान बुजुर्ग राम नाथ का अचानक पैर फिसल गया और बीस फीट गहरे कुएं में गिर पड़े। जहां पानी में डूबने से वृद्ध की मृत्यु हो गई।सुबह वृद्ध को घर पर नही देख पुत्रवधू सोनकली और पौत्र सुमन घर के आसपास खोजबीन करने लगे। कुछ देर बाद कुएं की जगत पर वृद्ध की लाठी पड़ी देख पुत्रवधू और पौत्र कुएं पर गए और झांककर देखा तो वृद्ध की टोपी कुएं में उतराई हुई थी।

    इसके बाद स्वजन को घटना समझते देर नही लगी। पुत्रवधू और पौत्र ने रोते-बिलखते हुए अगल बगल के लोगों से कुएं में रामनाथ के गिरने की आशंका जताई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण आनन-फानन में रस्सी और कटिया डालकर कुएं में वृद्ध की तलाश करने लगे। कुछ ही देर में वृद्ध का कुर्ता कटिया में फंस गया। ग्रामीणों ने वृद्ध को किसी तरह कुएं से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

    घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सुरेश केशरी ने स्वजनों ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। मृतक का इकलौता पुत्र घनश्याम महाराष्ट्र के पूना जिले में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में श्रमिक का कार्य करते है। पिता की मृत्यु की सूचना पाकर घर के लिए निकल चुका है।