Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:21 PM (IST)
मीरजापुर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक थाने के दारोगा के खिलाफ प्रदर्शन किया। वकीलों ने दारोगा पर मारपीट दुर्व्यवहार और पैसे छीनने का आरोप लगाया। एसपी ने जांच का आश्वासन दिया। अधिवक्ता सूरज कुमार के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का भी आरोप है जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। दारोगा पर कार्रवाई की मांग की गई है।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर के अध्यक्ष सुशील कुमार दूबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पड़री थाने के एक दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिविल लाइन पर प्रदर्शन किया।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि दारोगा ने एक अधिवक्ता के साथ न सिर्फ मारपीट व अभद्रता की बल्कि उनके 50 हजार रुपये व मोबाइल भी छिन लिए। मौके पर पहुंचे एसपी आपरेशन ओपी सिंह ने अधिवक्ताओं की शिकायत पर मामले की जांच कराने की बात कही। आश्वासन दिया कि जांच में दारोगा दोषी पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी आपरेशन के आश्वासन पर अधिवक्ता मान गए और वापस चले गए। पूर्व सचिव पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पड़री के रहने वाले अधिवक्ता सूरज कुमार 16 सितंबर को घर से कचहरी के लिए निकले थे। इसी बीच घर से फोन आया कि उनके विपक्षी विवादित जमीन पर निर्माण कर रहे है। फोनिक सूचना पर वे घर पहुंचे।
विवाद करके गाली-गलौज की
जमीन में निर्माण कर रहे विपक्षियों को रोका तो आरोपितों ने विवाद करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस अधिवक्ता सूरज की शिकायत सुनने की बजाय उनके साथ अभद्रता करते हुए कोट बैंड को फाड़कर जमीन पर फेंक दिया। बोले की थाने पर चलो तो तुम्हारी खबर लेते हैं। उन्हें मारते पीटते हुए गाड़ी में बैठा लिए। उनकी पत्नी के साथ भी अभद्रता की।
यही नहीं सूरज कुमार को थाने ले जाने के बाद वहां मौजूद दारोगा अवधेश सिंह ने मारा पीटा। उनके पास मौजूद 50 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिए। धमकाया कि उनके पिता के विरुद्ध गांजा में मुकदमा दर्ज करके चालान कर देंगे। इसके बाद सूरज का शांतिभंग में चालान कर दिया।
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में आक्रोश
इस बात की जानकारी जब डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को हुई तो वे आक्रोशित हो गए और गुरुवार की सुबह नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। दारोगा के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि जब तक कार्रवाई नहीं होगा तब तक अधिवक्ता यहां से नहीं जाएंगे। एसपी आपरेशन ओपी सिंह ने अधिवक्ताओं की शिकायत सुनी। आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।