लोहंदी महावीर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
जागरण संवाददाता, मीरजापुर: नगर के प्राचीन मंदिर लोहंदी महावीर मंदिर में शनिवार को दश ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर: नगर के प्राचीन मंदिर लोहंदी महावीर मंदिर में शनिवार को दर्शन-पूजन के लिए श्रद्वालुओं का रेला उमड़ पड़ा। इस दौरान मेले का आयोजन किया गया था जहां महिलाओं के साथ बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।
मेले में झूला आकर्षक का केंद्र बना रहा है। सावन माह के प्रत्येक शनिवार को
लोहंदी में मेला लगता है। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग दर्शन-पूजन करने आए थे। भोर में लोहंदी महावीर का भव्य श्रृंगार कर पूजन-अर्चन व आरती के बाद कपाट खोला गया। इसके बाद महिलाएं एवं पुरुष संग बच्चों ने दर्शन-पूजन कर मनोकामना मांगी। मान्यता है कि लोहंदी महावीर मुराद पूरी करते हैं। हालांकि दर्शन-पूजन करने के बाद महिलाओं ने अपने लिए श्रृंगार के सामान की खरीदारी करने के साथ हाथों में गोदना गोदवाया।
बच्चों ने खिलौने खरीदे।
-आवागमन में श्रद्वालुओं को परेशानी:
लोहंदी महावीर मंदिर से पहले रास्ते में लकड़ी के मोटे-मोटे बोटा रखने से श्रद्वालुओं को मंदिर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीते शनिवार को क्षेत्र के लोगों ने लकड़ी हटवाने की मांग की थी ताकि मेला में आए श्रद्वालुओं को परेशानी न होने पाए लेकिन लकड़ी को नहीं हटवाए गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।