ड्रग इंस्पेक्टर के पहुंचते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप
क्षेत्र में मरीजों की शिकायत के बाद भी मेडिकल संचालक खुलेआम मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार गुप्ता बुधवार क्षेत्र के ददरा बाजार के मेडिकल स्टोरों पर दिखाई दिए। जिससे क्षेत्र में कुछ देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही।
जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : क्षेत्र में मरीजों की शिकायत के बाद भी मेडिकल संचालक खुलेआम मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार गुप्ता बुधवार क्षेत्र के ददरा बाजार के मेडिकल स्टोरों पर दिखाई दिए। जिससे क्षेत्र में कुछ देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही। क्षेत्र में अधिकतर मेडिकल स्टोर सुबह से ही बंद करके फरार हो गए एवं मेडिकल स्टोर पर उपस्थित मरीजों को भी हटा बढ़ा दिए। लोगों को आरोप है कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मेडिकल स्टोर संचालकों को ड्रग इंस्पेक्टर के आने की खबर पहले ही पता चल गई हो। स्थानीय क्षेत्र के एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में खुले अवैध अस्पताल में मरीजों का शोषण किया जा रहा है। अस्पताल के चिकित्सक मरीजों को दी जाने वाली दवाई के लिए कोड प्रयोग करते है। इससे मरीज अस्पताल के बाहर से दवा न खरीद सके। जबकि अस्पताल के मेडिकल पर मरीजों को महंगी दवा दी जाती है। इस संबंध में जब ड्रग इंस्पेक्टर संदीप गुप्ता ने बताया की कोई जांच नहीं की गई है हालांकि शिकायत मिली तो जांच किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।