Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलापूर्ति अधिकारी के निरीक्षण में नहीं मिले कई कोटेदार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 08:50 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) विकास खंड के अहुगी कला उमरिया परसिया कला बरडी ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिलापूर्ति अधिकारी के निरीक्षण में नहीं मिले कई कोटेदार

    जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के अहुगी कला, उमरिया, परसिया कला, बरडीहा, सोठिया कला, फुलियारी, मनिगढा आदि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान का शनिवार को देर शाम जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र ने निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों पर कोटे नहीं मिले। कुछ दुकानों पर तो सूचना दीवार पर लिखी नहीं मिली। यह देख जिलापूर्ति अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने कर निर्देश दिया अधिकारियों को दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलापूर्ति अधिकारी ग्राम पंचायत अहुगी कला के सार्वजनिक दुकान पर पहुंचे, जहां पर दुकानदार दुकान पर नहीं मिले, बताया गया कि दवा लेने के लिए गए है। इसी प्रकार परसिया कला के दुकान पर एक घंटे इंतजार के बाद भी दुकानदार नहीं पहुंचे। फुलियारी गांव के दुकानदार भी दुकान पर नहीं मिले दुकान बंद मिली। उमरिया गांव के कोटे के दुकान पर सूचनाएं लिखी हुई नहीं मिली। सोठिया गांव जिलापूर्ति के पहुंचने पर दुकानदार दुकान पर मौजूद नहीं मिले। बरडीहा गांव के कोटेदार दुकान पर उपस्थित मिले स्टाक आदि सही पाया गया। इस संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण किया गया, जहां कमियां मिली है उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।