Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhaniya Dari: सैलानियों के लिए खुला लखनिया दरी जलप्रपात, शराब और मांस पर लगा प्रतिबंध

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 01:10 PM (IST)

    Lakhaniya Dari यूपी के मीरजापुर में एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जिसकी चर्चा दूर-दूर तक होती है नाम है लखनिया दरी। ये वाटर फाल है और लोगों की पसंदीदा जगह भी। गुरुवार से लखनिया दरी पर्यटकों के आनंद के लिए खुल गया। जबकि चूना दरी में प्रवेश पर रोक जारी है। गुरुवार को एसडीएम चुनार नवनीत सेहारा जलप्रपात के गेट पर पहुंचकर प्रवेश की अनुमति दी।

    Hero Image
    सैलानियों के लिए खुला लखनिया दरी जलप्रपात, शराब और मांस पर लगा प्रतिबंध

    मीरजापुर, जागरण संवाददाता। यूपी के मीरजापुर में प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है। बारिश के मौसम में जनपद की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर उभर जाती है। पहाड़ियों की हरियाली और 200 से 300 फीट की ऊंचाई से गिरते झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसी में शामिल है लखनिया और चूना दरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल बारिश शुरू होते ही पर्यटकों के लिए दोनों ही स्थलों का प्रवेश द्वारा प्रशासन द्वारा खोल दिया जाता है। गुरुवार से लखनिया दरी पर्यटकों के आनंद के लिए खुल गया। जबकि चूना दरी में प्रवेश पर रोक जारी है।

    शराब और मांस-मुर्गा पर लगा प्रतिबंध

    गुरुवार को एसडीएम चुनार नवनीत सेहारा जलप्रपात के गेट पर पहुंचकर प्रवेश की अनुमति दी। मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि सैलानियों को जलप्रपात तक जाने से न रोकें। जिलाधिकारी के निर्देश पर शर्तों के साथ कदम उठाया गया है। वहीं जलप्रपात पर शराब का सेवन करते हुए पाए जाने पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। मांस-मुर्गा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। दूसरी ओर चूना दरी तक जाने पर रोक पूर्व की तरह जारी रहेगी।

    प्रति व्यक्ति लगेगा पांच रुपये शुल्क

    लखनिया दरी जलप्रपात पर आए हुए सैलानियों को अब प्रति व्यक्ति पांच रुपये प्रवेश शुल्क देना पड़ेगा। एसडीएम चुनार ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सैलानियों से शुल्क लिया जाएगा। बहरहाल, तहसील प्रशासन के मौखिक आदेश पर तय ठेकेदार से वसूले गए पैसे का ब्यौरा नहीं बनाया गया है।