Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी-----फोटो : ----घर-घर जन्मे कृष्ण कन्हाई, खुशी से झूम उठे श्रद्धालु, रोशनी से नहाए कृष्ण मंदिर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 08:12 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मीरजापुर लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म सोमवार की मध्य रात्रि में हुआ। घ् ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी-----फोटो : ----घर-घर जन्मे कृष्ण कन्हाई, खुशी से झूम उठे श्रद्धालु, रोशनी से नहाए कृष्ण मंदिर

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म सोमवार की मध्य रात्रि में हुआ। घड़ी का कांटा 12 पर पहुंचा तो बाल गोपाल के स्वागत के लिए पूरा शहर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से जगमगा उठा। जब भगवान का जन्म हुआ तब हर घर व मंदिर में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.., हाथी घोड़ा पालकी.. गीत और जयकारे गूंज रहे थे। मंदिरों में ढोल, नगाढ़े की स्वर लहरियों के बीच भक्त अपने लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाते नजर आए। बाल कृष्ण को पालने में झुलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाद्रपद अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र व वृष राशि में मुरली वाले श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव पर उपवास के साथ मंदिरों और घरों में नंद गोपाल की झांकी सजाई गई। उनका श्रृंगार किया गया। मंदिरों को फूल-मालाओं, गुब्बारों और विद्युत झालरों से सजाया गया। बच्चों को कृष्ण का भेष धारण कराकर मंदिरों में झांकियां प्रदर्शित की गई। घरों में सुबह-सवेरे साफ-सफाई का दौर चला। पकवान बनाए गए। बच्चों से लेकर बड़ों तक ने व्रत रखा। छोटे बच्चों को घरों में कान्हा बनाकर पूजा गया। शहर से गांव तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। जगह-जगह झांकियां सजीं तो भजन-कीर्तन व भक्ति गीतों की बयार बही। विध्य नगरी का वातावरण सोमवार को भक्तिमय हो उठा। श्रद्धा भाव से श्रीकृष्ण भक्तों ने जन्माष्टमी मनाई।

    भक्ति रस में डूबे भक्तजनों की खुशियां परवान चढ़ गई। जब आधी रात को घड़ी ने 12 बजने का संकेत दिया। कान्हा के जन्म पर इंटरनेट मीडिया भी भक्ति के उल्लास में डूब गया। मंदिरों और घरों में घंटा-घड़ियाल गूंज उठी। घरों में महिलाओं ने शुभ मंगलगीत गाईं। वहीं मंदिरों के बाहर रात को मेले जैसा माहौल था। यहां शाम से ही भजन-कीर्तन का सिलसिला जारी था। वहीं कान्हा के जन्म लेते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की..हाथी घोड़ा पालकी..

    नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की. से वातावरण गूंज उठा। भक्त श्रीकृष्ण के बाल रूप में खो गए। रेलवे कालोनी, बूढ़ेनाथ मंदिर समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों का दर्शन झांकियों के माध्यम से किया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुए। छोटे बच्चों ने रासलीला का गुणगान किया। कहीं भगवान कृष्ण के विग्रह स्वरूप सजाई गई तो कहीं श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित झांकियां सजाई गईं। कहीं भगवान राक्षस का वध कर रहे हैं तो कहीं गोपियों संग रास रचा रहे हैं। पंचामृत से किया श्रीकृष्ण का अभिषेक

    पक्का घाट स्थित गोपाल गीता मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक किया गया। भक्तों ने श्रीकृष्ण के सुंदर विग्रह का दर्शन किया। भजन-कीर्तन भी हुआ। तत्पश्चात विशेष श्रृंगार आरती हुई। मंदिर के सेवाधिकारी दिनेश चंद्र गोस्वामी, कृष्ण मोहन गोस्वामी, वागीश गोस्वामी ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लैला-मजनू के पौध का रोपण

    खेल क्रांति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन के संस्थापक, सचिव ग्रीन गुरु अनिल कुमार सिंह ने पौधारोपण के 2253वें दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जेपी पुरम् कालोनी पटेल नगर के गमले में अभिनव सिंह के सहयोग से लैला-मजनू के पौध का रोपण किया। साथ ही ग्रीन गुरु ने टोल प्लाजा मुगारी करछना प्रयागराज के मैनेजर रमन यादव को रजनीगंधा का पौध उपहार स्वरूप भेंट किया।

    ---------------------------- जमालपुर : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सोमवार को बड़े उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। भदावल गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर, हसौली गांव के ठाकुरजी मंदिर, मदनपुरा गांव के मंदिर, रसूलपुर, कठडीहा माफी, डोमरी, जमालपुर, बियरही, थाना परिसर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य सजावट किया गया। भजन-कीर्तन भी आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान रमेश सिंह, पुनीत सिंह, विजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, गोलू दुबे, दीपू सिंह, मोहन दुबे, नंदलाल दुबे, चंद्रभान गुप्ता व्यवस्था में लगे रहे। हलिया : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव ब्लाक परिसर स्थित दुर्गा मंदिर प्रागंण में बीडीओ राकेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में मनाया गया। पुराने थाने के पास प्राथमिक विद्यालय स्थित शिव मंदिर, सोनगढ़ा अनंदी कुंवर देवी मंदिर, विद्युत उपकेंद्र स्थित दुर्गा मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित शिव मंदिर, हलिया गणेश मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिर में साफ-सफाई के साथ ही मंदिर को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया था। कांस्टेबल विक्रम विशाल सिंह, जयप्रकाश यादव आदि व्यवस्था में लगे रहे। लालगंज : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर जगह-जगह भक्तों ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं भजन-कीर्तन भी किया गया। लालगंज में भगवान शंकर मंदिर, दुबार-दीपनगर मार्ग स्थित हनुमान मंदिर, लहंगपुर, दुबारकला, बरकछां, तिलांव, रजई, कोटा घाट आदि स्थानों पर आधुनिक साज-सज्जा के साथ संकीर्तन और जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मझवां : जमुआ बाजार, मझवां, बरैनी, बजहां, महामलपुर आदि गांवों में राधा-कृष्ण मंदिर को भक्तों ने भव्य रूप से सजाया। पूरा क्षेत्र हरे रामा-हरे कृष्णा व कण-कण में है भगवान के भजन-कीर्तन से गूंज उठा।