Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ियों ने बेटे के सामने CRPF जवान को पीटा, तीन गिरफ्तार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:00 AM (IST)

    मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों ने सीआरपीएफ जवान गौतम के साथ मारपीट की जिसमें उनका बेटा भी साथ था। बेटे की शिकायत पर आरपीएफ ने तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार किया और चार नाबालिगों का चालान किया। जवान गौतम ब्रह्मपुत्र मेल से मणिपुर के लिए रवाना हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कांवड़िए जवान को पीटते हुए दिख रहे हैं।

    Hero Image
    मीरजापुर में कावंड़ियों ने सीआरपीएफ जवान को पीटा।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शनिवार को कहासुनी के बाद हुए विवाद में कांवड़ियों ने मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ के जवान गौतम की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। जवान के साथ उनका 12 साल का बेटा भी था। बेटे की तहरीर पर आरपीएफ ने तीन कांवडि़यों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार नाबालिग कांवडि़यों के खिलाफ एक्स्ट्रा फेयर टिकट (ईएफटी) के तहत चालान किया गया है। इसके बाद गौतम ब्रह्मपुत्र मेल से मणिपुर के लिए रवाना हो गए।

    घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सीसीटीवी में कैद घटना में भगवा पहने कांवडि़यों का समूह जवान को घेरकर पिटाई करता नजर आ रहा है और आसपास खड़े लोग देख रहे हैं।

    आखिर क्या है पूरा मामला?

    देहात कोतवाली क्षेत्र के खुटहा औसान गांव के सीआरपीएफ जवान गौतम मणिपुर में तैनात हैं। वह ब्रह्मपुत्र मेल से मणिपुर जाने के लिए 12 साल के बेटे के साथ स्टेशन आए थे। स्टेशन पर काफी संख्या में कांवडि़ए ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से बैजनाथ धाम जाने के लिए पहुंचे थे। गौतम ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर एक पर टिकट बुकिंग काउंटर के पास बनी बेंच पर बैठ गए।

    इसी बीच सात कांवड़ियों का एक जत्था आया। आरोप है कि किसी बात को लेकर जवान और कांवडि़यों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर ने बताया कि कांवडि़यों ने सीआरपीएफ जवान के साथ अभद्रता की और मारा-पीटा।

    तीन लोग गिरफ्तार

    बेटे की तहरीर पर आरपीएफ ने तीन कांवड़ियों शहर के सत्यम व अभिषेक साहू, कजरहवा पोखरा निवासी अभय तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कांवडि़यों का आरोप है कि जवान ने अपशब्दों का प्रयोग किया, जिसके बाद मामला बढ़ गया। देर शाम तीनों कांवडि़यों को जमानत मिल गई।