महिला में काजल, पुरुष में सुमारू ने जीती कुश्ती
कोन विकास खंड क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन नववर्ष के उपलक्ष में कराया गया। जिसमें दर्जन भर महिला व पुरुष पहलवानों ने दांव आजमाया।
जागरण संवाददाता, चील्ह (मीरजापुर) : कोन विकास खंड क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन नववर्ष के उपलक्ष में कराया गया। जिसमें दर्जन भर महिला व पुरुष पहलवानों ने दांव आजमाया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री मुन्नी यादव ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया।
दंगल में पांच से लेकर पचीस हजार तक की कुश्ती लड़ी गई। जिसमें विकास पहलवान (ककरहिया) और सुमारू पहलवान (गोरखपुर) के बीच हुई कुश्ती में सुमारू पहलवान ने विकास पहलवान को चित किया।
इसी तरह सिद्धू पहलवान (गाजीपुर) एवं बजरंगी पहलवान (अयोध्या) के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ, जिसमें बजरंगी पहलवान ने कुश्ती जीतकर अपने नाम किया। पारस पहलवान( मीरजापुर) व दिलावर पहलवान (मथुरा) के बीच हुई कुश्ती में दिलावर पहलवान को पारस पहलवान ने चित किया। मनोज पहलवान (वाराणसी) देवकिशन पहलवान (गोरखपुर) के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। महिला पहलवानों में नेहा पहलवान (हरियाणा) और काजल पहलवान (देवरिया) के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ। जिसमें काजल पहलवान ने नेहा पहलवान को चित कर कुश्ती अपने नाम कर ली। इस अवसर पर दंगल आयोजक चौथी यादव, रेफरी श्याम बिहारी यादव व सउखी यादव रहे। इस मौके पर शिवकुमार मिश्रा, राजकुमार यादव, प्रदीप यादव, तेज बहादुर यादव, अजय यादव आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।