Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिवनाथपुर रेलवे क्रासिग ओवरब्रिज चालू, राहगीरों में खुशी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 06:09 PM (IST)

    क्षेत्र के जिवनाथपुर रेलवे क्रासिग पर लोगों की सुविधा ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिवनाथपुर रेलवे क्रासिग ओवरब्रिज चालू, राहगीरों में खुशी

    जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : क्षेत्र के जिवनाथपुर रेलवे क्रासिग पर लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए ओवरब्रिज को सोमवार की देर शाम आम लोगों के आवागमन के लिए सेतु निगम विभाग के अधिकारियों ने खोल दिया। हालांकि रेलवे की ओर से अब भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को ओवरब्रिज से आवागमन चालू हो जाने पर चार एवं दो पहिया वाहन चालक फर्राटा भरते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आवागमन शुरू हो जाने के बाद अब तक प्रतिदिन रेलवे क्रासिग पर जाम के झाम से कराहते राहगीरों को मुक्ति मिल गई। करीब सात वर्षों से बन रहे ओवरब्रिज के चालू हो जाने पर क्षेत्रीय लोगों सहित आने-जाने वाले राहगीरों के लिए एक खुशखबरी है। जिवनाथपुर रेलवे क्रासिग पर रेलवे विभाग ने करीब आठ करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण और सेतु निगम विभाग ने अप्रोच रोड का निर्माण कराया है।

    ----

    जिवनाथपुर रेलवे क्रासिग से आवागमन चालू हो गया है, जो केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धि है। जमालपुर से वाराणसी की दूरी कम हो गई है। नवीन पांडेय, मदरा जमालपुर ।

    -----------

    ओवरब्रिज पर आवागमन से क्षेत्रीय लोगों को काफी सुविधा हो गई है, जो प्रशंसनीय कार्य है। रेलवे क्रासिग पर लग रहे घंटों जाम से छुटकारा मिल गई है।

    धीरेंद्र सिंह, डोमरी जमालपुर।

    ---------

    ओवरब्रिज चालू होना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। वाराणसी आने-जाने में लोगों को काफी सहूलियत के साथ ही समय की बचत होगी। साथ ही जाम के झाम से मुक्ति भी मिलेगी।

    अनिल सिंह, लोढ़वा, जमालपुर।

    ----------

    जिवनाथपुर फैक्ट्री में काम करने के लिए आने जाने वाले श्रमिकों को समय से पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही उन्हें काफी सुविधा होगी। पंचम भारती, ओड़ी जमालपुर।

    -------------

    वर्जन-----

    ओवरब्रिज का काम अभी अधूरा है, जो प्रगति पर है। रेलवे विभाग ने ओवरब्रिज पर आवागमन चालू नहीं कराया है। आवागमन सेतुनिगम विभाग के अधिकारियों ने चालू कराया है।

    कन्हैयालाल, रेलवे विभाग इंजीनियर डीएफसीसीआइएल।