विध्यधाम में प्रसाद खरीदने के लिए जबरदस्ती करने पर पांच दुकानदारों का चालान
मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने विध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद खरीदने के लिए जबरदस्ती करने वाले पांच दुकानदारों का पुलिस ने 151 में चालान कर दिया।

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने विध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद खरीदने के लिए जबरदस्ती करने वाले पांच दुकानदारों का पुलिस ने 151 में चालान कर दिया।
विध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद खरीदने के लिए जबरदस्ती करना कोई नई बात नहीं है। आए दिन श्रद्धालुओं से प्रसाद खरीदने के लिए जबरदस्ती की जाती है। मंदिर की ओर जाते-जाते कई जगह उन्हें प्रसाद खरीदने के लिए रोक जाता है। पांच रुपये में नारियल देने के नाम पर दुकानदार श्रद्धालुओं को बुलाते हैं। दुकान पर आने के बाद लंबा प्रसाद बांध देते हैं। मां विध्यवासिनी के नाम पर श्रद्धालु मुंह मांगा दाम देकर चले जाते हैं। यह सिस्टम पूरे विध्याचल में चल रहा है। श्रद्धालुओं से प्रसाद खरीदने के लिए जबरदस्ती करने पर यह कार्रवाई पहली बार हुई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाली रोड के पांच दुकानदारों का पुलिस ने 151 में चालान कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।