अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिग खिलाड़ी को प्रोत्साहन की दरकार
मेडल क्वीन व गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर विश्वभर में पहचान बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिग खिलाड़ी निधि सिंह पटेल आर्थिक तंगी से जूझ रही है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मेडल क्वीन व गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर विश्वभर में पहचान बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिग खिलाड़ी निधि सिंह पटेल आर्थिक तंगी से जूझ रही है। गरीब परिवार से होने के बावजूद वह आज भी देश के लिए खेलने की चाहत रखती हैं, लेकिन अभी तक उसे राजनीतिक गलियारों से कोई बड़ी सहायता नहीं मिली।
नरायनपुर ब्लाक के पचेवरा गांव निवासी निधि सिंह पटेल ने विदेशी धरती पर इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों को मात देकर देश का गौरव बढ़ाया, लेकिन सरकार की उदासीनता से वह काफी दुखी हैं। प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक उन्हें कोई सहायता या पुरस्कार नहीं दिया गया। निधि के कोच कमलापति त्रिपाठी कहते हैं कि निधि जैसी होनहार खिलाड़ी को सरकार का प्रोत्साहन मिलना चाहिए। फिर भी खेल जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी निधि देश के लिए पदक लाने की चाहत लिए मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद ्रअनुप्रिया पटेल से 25 लाख रुपये की मदद नहीं मिली थी। ऐसे में उन्हें हर स्तर पर सहयोग की जरूरत है जिससे वह आगे भी देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकें। बिहार, हरियाणा में पावरलिफ्टिग खिलाड़ियों को पदक लाने पर सरकार खिलाड़ियों को नौकरी दे रही है। निधि सिंह पटेल कामन वेल्थ गेम में तीन बार गोल्ड लाई, लेकिन आज तक नौकरी तो दूर सरकार की तरफ से सम्मान भी नहीं दिया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक निधि सिंह पटेल 10 स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और दो कांस्य पदक जीत चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।