यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! इन शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल, 10-15 जुलाई बाद बर्थ मिलने की संभावना
Indian Railway IRCTC मुंबई दिल्ली जैसे शहरों के लिए ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। आरक्षित काउंटर पर लंबी लाइनों के बाद भी टिकट नहीं मिल रहा है जिससे यात्रियों को निराशा हो रही है। समर स्पेशल ट्रेनें भी फुल हैं। अनुमान है कि 10-15 जुलाई के बाद कंफर्म टिकट मिल सकता है। रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। मुंबई, दिल्ली, सूरत, पुणे, दिल्ली, गुजरात, गाजियाबाद के अलावा अप की तरफ जाने वाली किसी ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं। प्रतिदिन आरक्षित काउंटर पर लंबी लाइनें लग रही हैं, लेकिन टिकट के बजाए मायूसी होकर लौटना पड़ रहा है।
बोले जिम्मेदार
इन ट्रेनो में कब मिलेगी बर्थ
-
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12801 -
ब्रह्मपुत्र मेल 15657 -
मगध एक्सप्रेस 20801 -
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 12393
-
मुंबई मेल 12321 -
पटना कुर्ला 13201 -
भागलपुर 12335 -
गुवाहाटी कुर्ला 15648
-
नेताजी एक्सप्रेस 12312 -
जोधपुर हावड़ा 12308 -
चंबल एक्सप्रेस 12176 -
मुंबई मेल 12322 -
क्षिप्रा एक्सप्रेस 22911
-
ताप्ती गंगा छपरा 19046 -
ताप्ती गंगा भागलपुर सूरत 22948
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।