Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालगंज में 11 पीएम आवास लाभार्थियों का गलत खाता फीड

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 06:35 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विकास खंड लालगंज के 11 लाभार्थियों का खाता गलत फीड हो गया है। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा ने आयुक्त ग्राम्य विकास को पत्र भेजकर खाता अनफ्रीज करने की मांग की है।

    Hero Image
    लालगंज में 11 पीएम आवास लाभार्थियों का गलत खाता फीड

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विकास खंड लालगंज के 11 लाभार्थियों का खाता गलत फीड हो गया है। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा ने आयुक्त ग्राम्य विकास को पत्र भेजकर खाता अनफ्रीज करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय वर्ष 2021-22 में लाभार्थी विकास खंड लालगंज में पंजरा की शांति, रानी बारी के सुरेंद्र कुमार, सविता देवी, नागेंद्र कुमार, पतिया, राजकुमारी और सुमन, तुर्कहा की कुसुम और ममता देवी, लालगंज की रेहाना और पतुलकी की फुलवंती का फीड करते समय खाता नंबर गलत हो गया। जिससे लाभार्थी के खाते में धनराशि भेजने में परेशानी हो रही थी।

    जनपद के सभी 12 विकास खंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2020-21 में लक्ष्य 12,664 के सापेक्ष 10,773 अर्थात 84.75 प्रतिशत आवास पूर्ण हैं, जिसमें हलिया में लगभग 66.47 व राजगढ़ 70.14 पूर्णता में खराब है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य 8,265 के सापेक्ष लगभग 1,063 अर्थात 12.87 प्रतिशत ही आवास पूर्ण हुए हैं, जिसमें लालगंज में 182 लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 151 आवास पूर्ण हुए हैं।

    परियोजना निदेशक डीआरडीए अनय मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 827 लक्ष्य के सापेक्ष 655 अर्थात 79.20 प्रतिशत आवास पूर्ण हैं। पूर्णता में सबसे खराब क्रमश: हलिया, राजगढ़, पटेहराकला हैं। वित्तीय सत्र 2021-22 में लक्ष्य 4,666 के सापेक्ष मात्र 364 अर्थात 7.80 प्रतिशत आवास पूर्ण है।

    -------------------------- विकास खंड लालगंज में प्रधानमंत्री आवास के 11 लाभार्थियों का बैंक खाता नंबर गलत फीड हो गया है। इसको दुरुस्त कराने व अनफ्रीज कराने का अनुरोध आयुक्त ग्राम्य विकास से किया गया है। खाता दुरुस्त होते ही धनराशि भेजी जाएगी।

    - अनय कुमार मिश्रा, पीडी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण।