अवैध संबंध के विरोध पर फौजी ने की थी पत्नी की हत्या
जागरण संवाददाता मीरजापुर पुलिस ने शहर कोतवाली के सारीपुर में 28 जनवरी की रात सितार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पुलिस ने शहर कोतवाली के सारीपुर में 28 जनवरी की रात सितारा देवी का हत्यारोपित फौजी पति कमलेश सोनकर निवासी धौकलगंज, कपसेठी, वाराणसी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या उसके ही फौजी पति ने अवैध संबंध का विरोध करने पर सोते समय चाकू मारकर की थी।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि कमलेश सोनकर पुत्र बरसाती सेना के गोरखा रेजीमेंट में लिपिक के पद पर तैनात है। उसकी शादी वर्ष 2017 में शहर कोतवाली के सारीपुर गांव निवासी सितारा देवी के साथ हुई थी। ससुराल जाने पर सास-ससुर से अनबन होने पर सितारा अपने मायके सारीपुर में आकर रहने लगी। इसके बाद पति भी यहीं साथ रहने लगा था। मृतका को डेढ़ साल की एक बेटी पायल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारोपित के भाई राकेश सोनकर ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में बताया गया है कि कमलेश का किसी दूसरी लड़की से अवैध संबंध था। इसे लेकर दोनों में अनबन रहती थी। कमलेश दो महीने का अवकाश लेकर ससुराल में आकर रहा था। 30 जनवरी को उसका अवकाश खत्म होने वाला था और वह ड्यूटी पर जाने वाला था। सितारा भी साथ जाने की जिद कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच गुरुवार की रात वाद-विवाद हुआ तो कमलेश ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। कमरे में रखे चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
----------------- माया, की सुरागरशी से हिरासत में लिया गया था कमलेश
गुरुवार की रात सारीपुर गांव में सितारा देवी की हत्या की जानकारी होने पर पुलिस डाग स्क्वायड के साथ घटना की पड़ताल करने उनके घर पहुंची। जांच के दौरान डाग माया मृतका के कमरे से निकलकर बाथरूम तक गई और वहां से निकलने के बाद फौजी पति कमलेश सोनकर के आसपास घूमने लगी। इसके बाद पुलिस ने दोबारा माया को मृतका के कमरे तक ले गई। वहां से निकलने के बाद फिर माया बाथरूम तक जाने के बाद कमलेश के पास जाकर रूक गई। इससे पुलिस को पति पर ही पत्नी की हत्या करने की आशंका हुई तो उसे हिरासत में ले लिया था।
पति ने ऐसे मारा पत्नी सितारा को
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि फौजी पति ने दूसरी लड़की से चल रहे अवैध संबंध का राज खुलने की डर से पत्नी की हत्या करने का प्लान पहले ही बना लिया था। 28 जनवरी की रात उसने पत्नी के साथ एक ही थाली में खाना खाया। देर रात जब सितारा गहरी नींद में हो गई तो उसके गले में चाकू गोद दिया। गले में चाकू लगते ही सितारा की नींद खुल गई। सितारा ने खुद को बचाने का प्रयास किया। वह पति को धक्का देकर कमरे का दरवाजा खोला, तब तक पति ने फिर प्रहार कर दिया। मां को आवाज लगाते हुए उसके दरवाजे तक पहुंची तो पति वहां भी पहुंच गया और मां के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर सितारा के गले पर प्रहार कर गहरा जख्म पहुंचा दिया। गला अधिक कटने पर सितारा वहीं गिरकर तड़पने लगी। उसे मृत समझकर वह बाथरूम में कपड़े और हाथ पर लगे खून को धोने चला गया। शोरगुल सुनकर उसका भाई राकेश अपने कमरे से बाहर निकल आया और मां के दरवाजे की कुंडी खोलकर सितारा को कमरे में ले जाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।