Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनार में हाईस्‍कूल की श्रेष्‍ठता सूची में आने वाली छात्राओं को व‍िधायक ने साइक‍िल भेंट की

    चुनार के पारसनाथ सिंह शांति देवी इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टापरों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने शिक्षा में पारदर्शिता की बात कही और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने का आग्रह किया।

    By Gurupreet Singh Edited By: Abhishek sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    मेधावी बच्चों का सम्मान, पुरस्कार पाकर खिले हाईस्कूल व इंटर के टापर।

    जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : चुनार के बाराडीह स्थित पारसनाथ सिंह शांति देवी इंटर कालेज में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। इस अवसर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार किए हैं। उन्होंने कहा, “आज प्रदेश में पुलिस भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है। भ्रष्टाचार और पक्षपात के लिए अब कोई स्थान नहीं है। इस नीति के चलते ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी योग्यता के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। यह परिवर्तन शिक्षा और रोजगार दोनों में नई दिशा दे रहा है।

    यह भी पढ़ें चंदौली के स्कूल में घुसा आवारा कुत्ता, छात्र के चेहरे पर क‍िया हमला, अस्‍पताल में भर्ती

    हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 94.6 अंकों के साथ जनपद की श्रेष्ठता सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली दिव्या प्रजापति के साथ 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली शालू सिंह और निधि साहनी को विधायक ने साइकिल भेंट की। उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “यदि आपको अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देना है तो उनकी पढ़ाई पर समझौता न करें। एक समय का भोजन छोड़ दें लेकिन शिक्षा के मामले में किसी प्रकार की कमी न रखें। शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है, जो न कोई चुरा सकता है और न ही नष्ट कर सकता है।

    यह भी पढ़ें संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दो पूर्व कुलपतियों का मऊ में ही सड़क हादसे में हो चुका है निधन

    कार्यक्रम में हाईस्कूल की टाप टेन सूची में स्थान पाने वाली निधि सिंह, सत्यम शर्मा, नीतेश सिंह, स्वाति सिंह, रवि यादव, शिखा यादव, ममता यादव और इंटरमीडिएट के बबलू पाल, सारिका पाल, खुशबू कुमारी, काजल विश्वकर्मा, राहुल, पूनम, ज्योति, समीम, अनुष्का व निखिल कुमार समेत दो दर्जन से अधिक मेधावियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सारिका सिंह ने कहा, पिछले दो वर्षों से विद्यालय की बच्चियां लगातार श्रेष्ठता सूची में स्थान बना रही हैं। यह न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

    यह भी पढ़ें BHU भारी बार‍िश के बाद पानी-पानी, अस्‍पताल में घुटनों तक पानी में घुसकर जा रहे मरीज, देखें वीड‍ियो...

    कहा क‍ि ग्रामीण परिवेश के बावजूद यहां के विद्यार्थी जनपद स्तर पर ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि शिक्षा के स्तर को और ऊंचा किया जाए ताकि हर बच्चा अपने सपनों को पूरा कर सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विजय सिंह, डायरेक्टर आजाद सिंह, अजय कुमार सिंह, राजबहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों और प्रबंध समिति की सक्रिय भूमिका रही। मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरों पर पुरस्कार पाकर खुशी झलक रही थी और अभिभावकों ने भी विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

    यह भी पढ़ें बरसात के बाद जलभराव का भी आनंद लेते नजर आए लोग, कांग्रेस नेता अजय राय ने कसा तंज, देखें वीड‍ियो...