Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जनरल बोगी की टॉयलेट सीट के पास रखा था लाल सूटकेस, नीचे से रिस रहा था खून.... खोलकर देखा तो निकल गई चींख

    Updated: Fri, 17 May 2024 01:58 PM (IST)

    प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल बोगी के टायलेट गैलरी के पास लाल रंग का बड़ा सूटकेस रखा हुआ था जिसके नीचे खून रिसा रहा था। संदेह होने पर उसे खोलकर देखा तो लोगों की चीख निकल गई सूटकेस में महिला का अर्द्धनग्न शव रखा हुआ था। जीआरपी ने तुरंत इस घटना की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। फिलहाल जांच की जा रही है।

    Hero Image
    जनरल बोगी की टॉयलेट सीट के पास रखा था लाल सूटकेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, मीरजापुर। चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर शुक्रवार सुबह पटना से मुंबई जाने वाली पटना जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक सूटकेस में महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।‌ कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही आरपीएफ चुनार इंस्पेक्टर मो. सालिक व जीआरपी चौकी प्रभारी रमाशंकर यादव मौके पर पहुंच गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनरल बोगी के टायलेट गैलरी के पास लाल रंग का बड़ा सूटकेस रखा हुआ था, जिसके नीचे खून रिसा रहा था। संदेह होने पर उसे खोलकर देखा तो लोगों की चीख निकल गई, सूटकेस में महिला का अर्द्धनग्न शव रखा हुआ था।

    जीआरपी ने तुरंत इस घटना की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। जीआरपी सीओ ने बताया कि अभी घटना के संबध में पटना और वहां के आसपास के स्टेशनों पर सूचना भेज कर जानकारी की जी रही है।