फिजां में गूंजीं बकरीद मुबारक की सदाएं, किया सजदा
त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और दावतों में हिस्सा लिया। बकरीद की नमाज अदा कर अल्लाह से शांति सद्भाव व भाईचारे की दुआ मांगी।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और दावतों में हिस्सा लिया। बकरीद की नमाज अदा कर अल्लाह से शांति, सद्भाव व भाईचारे की दुआ मांगी।
बकरीद पर्व को लेकर अकीदतमंदों में खुशी का माहौल रहा। नमाजियों ने घर पर ही अल्लाह के आगे सजदा किया। नमाजियों ने अल्लाह से शांति और सद्भाव की दुआ मांगी और आपसी प्रेम बनाए रखने की गुजारिश की। बकरीद पर्व को लेकर पूरा वातावरण खुशी में तब्दील हो गया। बकरीद मुबारक हो की सदाएं फिजां में गूंज उठीं। स्वच्छता और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। ईदगाह व मस्जिदों के इर्द-गिर्द सफाई एवं चूना छिड़काव किया गया था। घर-घर लजीज पकवान बनाए गए थे। देर शाम तक दावतों का दौर चलता रहा। सुबह से शुरू हो गया मुबारकबाद का दौर
ईद की मुबारकबाद का दौर अलसुबह से शुरू हो गया। अकीदतमंदों ने नमाज अदायगी के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों में परिजनों, रिश्तेदारों, परिचितों को मुबारकबाद का दौर सुबह से चल पड़ा। इसी बीच हर समुदाय के लोगों ने फोन काल और एसएमएस के माध्यम से मुबारकबाद दी।
बकरीद को लेकर एएसपी सिटी संजय वर्मा, सीओ सिटी प्रभात राय, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह नगर का भ्रमण करते रहे, ताकि कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में पूरी चौकसी बरती। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया।
----------------
कछवां : नगर पंचायत के समस्त इमामबाड़ा पर ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व पर अकीदतमंदों ने समयानुसार पहुंचकर नमाज अदा किया। एक-दूसरे को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी।
----------------
राजगढ़ : कोविड गाइडलाइन के बीच ददरा व राजगढ़ में बकरीद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजगढ़ के कर्बला स्थित मस्जिद में नमाज अदा की गई। मौलवी अलीजान, मोहिन खान, बदरे आलम, शब्बीर अली, निजाम अली, फोटो मियां, रियाज अली आदि ने अल्लाह से कोरोना संक्रमण के खात्मे की दुआ की।
----------------
हलिया : थाना क्षेत्र के कस्बा, धमौली, परसिया खुर्द, बडौहां, मनिगढ़ा, खम्हरिया कला, बबुरा खुर्द, सोनगढ़ा, राजुपर, महेशपुर, ड्रमंडगंज, महुगढ, पंवारी खुर्द मस्जिद पर सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में नमाज अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।