Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood in UP: 24 घंटे में 153 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर, गांवों में भरा पानी; अलर्ट जारी

    मीरजापुर में गंगा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है 24 घंटे में 153 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। कोन ब्लॉक के हरसिंहपुर और मल्लेपुर गाँवों में पानी घुस गया है। प्रशासन अलर्ट पर है क्योंकि जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुँच गया है। यमुना में बढ़ते जलस्तर के कारण गंगा में भी पानी बढ़ रहा है जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

    By Prashant Kumar Yadav Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    गंगा बाढ़- 24 घंटे में 153 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा का पानी, कोन ब्लाक के हरसिंहपुर व मल्लेपुर में घुसा पानी

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जिले में 24 घंटे के अंदर 153 सेंटीमीटर पानी बढ़ने के कारण गंगा का जलस्तर मंगलवार की शाम चार बजे 75.490 मीटर पहुंच गया। जो चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर से मात्र एक मीटर नीचे है। बाढ़ का पानी कोन ब्लाक के हरसिंहपुर व मल्लेपुर गांव में घुस गया है। तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ चौकियां एक बार फिर सक्रिय कर दी गई है। कर्मचारियों को तटवर्ती इलाके में निगाह रखने को कहा गया है। जिस तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बुधवार को पानी चेतावनी बिंदु 76.724 को पार कर जाएगा। जिसके बाद कई गांव में पानी घुस सकता है।

    दिल्ली, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश अधिक होने के चलते यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। ऐसे में वहां का पानी तेजी से गंगा में आ रहा है। जिससे गंगा का भी जलस्तर बढ़ने लगा है। सुबह साढ़े 10 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पानी बढ़ रहा था जिससे चलते पिछले गंगा का जलस्तर 74.880 तक पहुंच गया था।

    24 घंटे में 153 सेंटीमीटर पानी बढ़ने के कारण शाम चार बजे गंगा का जलस्तर बढ़कर 75.490 मीटर तक पहुंच गया । चार अगस्त को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 77.724 को पाकर करके 78.480 मीटर तक पहुंच गया था। इससे सदर व चुनार तहसील के 350 गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए थे।

    इसमें लगभग सौ गांव तो पानी से घिर गए थे। कोन ब्लाक के हरसिंहपुर व मल्लेपुर तथा बल्लीपरवा के कालोनी तथा छानबे के कुछ गांव में लोग अपने छतों पर रहने को मजबूर हो थे। दूसरी बार भी तेजी से पानी बढ़ने के कारण एक बार फिर कोन ब्लाक के हरसिंहपुर व मल्लेपुर में पानी घुस गया है।

    गंगा बाढ़ का पानी जिले के कोन ब्लाक के हरसिंहपुर, मल्लेपुर गांव के घरों के पास पहुंच, ग्रामीण चिचिंत

    जागरण संवाददाता चील्ह (मीरजापुर): गंगा में आई बाढ़ का पानी विकासखंड कोन क्षेत्र के हरसिंहपुर व मल्लेपुर गांव में दूसरी बार घुस गया है। ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। तेजी से बढ़ रहे पानी को देखकर दूसरी बार ग्रामीण अपने घरों के सामान को छतों पर ले जाने लगे है।

    बताया गया कि विकासखंड कोन क्षेत्र के जुलाई माह में दो बार गंगा बाढ़ का पानी लगभग दो दर्जन गांव के फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया । अगस्त माह में पुनः गंगा बाढ़ का पानी क्षेत्र के हरसिंहपुर ,मल्लेपुर गांव के घरों के पास पहुंच गया है। इससे क्षेत्र के तटीय गांव मवैया लखनपुर चेकसारी कोल्हुआ , बल्लीपरवा, गहिया, मझरा, पचेवरा आदि गांव में बाढ़ का पानी खेतों में पहुंचना शुरू हो गया।

    मंगलवार को 10 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। क्षेत्र के हरसिंहपुर, मल्लेपुर गांव से होते हुए गंगा बाढ़ का पानी सोता के रास्ते मिश्रधाप गांव के खेत में पहुंच गया है । बाढ़ का पानी इसी तरीके से बढ़ता गया तो 24 घंटे में हरसिंहपुर, मल्लेपुर के अलावा अन्य गांव के भी तमाम घरों में गंगा बाढ़ का पानी घुस जाएगा। बाढ़ के पानी से प्रभावित पीड़ित अभी उबरे नहीं थे कि 12 दिन बाद ही दूसरी बार बाढ़ आ गई। इससे प्रभावित लोग फिर से गांव से पलायन होने को मजबूर हो गए है।