Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को फर्जी डिग्री देकर हड़पे 1.30 लाख रुपये, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 03:33 PM (IST)

    एक युवती को फर्जी डिग्री देकर 1.30 लाख रुपये ठगने के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने युवती को डिग्री देकर नौकरी लगवाने का वादा किया था। पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image

    युवती को फर्जी डिग्री देकर हड़पे 1 लाख तीस हजार मुकदमा दर्ज।

    जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर)। मड़िहान क्षेत्र के गोपलपुर गांव निवासी युवती से भदोही के दो लोगों द्वारा धोखाधड़ी करते हुए एक लाख तीस हजार रुपये लेकर डी फार्मा की फर्जी डिग्री देने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर मड़िहान पुलिस ने जालसाजी के आरोप में रवि कुमार मौर्य पुत्र विजय नाथ मौर्या निवासी पिपरी भदोही व रघुवर दास बैरागी निवासी अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता अनामिका मौर्या का आरोप है कि दोनों आरोपी परिचित होने के कारण घर पर आते जाते थे और उनके पति रमाशंकर से डीफार्मा डिग्री लेने की बात कही और एडमिशन कराने को कहा जिस पर उनके पति राजी हो गए और एक लाख तीस हजार रुपए एडमिशन की राशि को दे दिया।

    लेकिन धीरे-धीरे 6 महीने बीत गया पीड़िता का ना तो एडमिशन हुआ ना तो क्लास चली यह सब कुछ होता देख पति रवि के घर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि विश्वास रखिए और जल्दी आपके बिना परीक्षा दिए ही डिग्री मिल जाएगी और एक फर्जी डिग्री भी दे दी गई।

    हालांकि, डिग्री को ऑनलाइन चेक कराया गया तो वह प्रमाण पत्र फर्जी निकल गया इसकी शिकायत लेकर उसके घर पहुंचे तो जान से मारने की धमकी देने लगा जिस पर पुलिस अधीक्षक भदोही और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन उनके सेहत पर कोई फर्क नहीं पहुंचा।

    इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो अपर सिविल जज प्रथम के द्वारा सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।