यूपी के इस जिले में लोगों से जमीन लेकर शुरू होगा सड़क चौड़ीकरण का काम, 14 करोड़ का बजट जारी
मीरजापुर में एनएच 35 पर पटेगरा नाला से विंध्याचल होते हुए गंगा घाट तक फोरलेन सड़क बनेगी। इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से दर्शनार्थियों को विंध्याचल मंदिर और गंगा घाट तक पहुंचने में आसानी होगी। हर साल 30 से 40 लाख श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले समय में एनएच 35 मीरजापुर प्रयागराज से सटे पटेगरा नाला से पुरानी वीआईपी होते हुए विंध्याचल के रास्ते गंगा के दीवान घाट तक फोरलेन सड़क बनेगी। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। सड़क बनाने के लिए लोगों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए सर्वे काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसपर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।
देश के कोने कोने से दर्शनार्थी विंध्याचल दर्शन पूजन करने के लिए आते है, लेकिन सड़क चौड़ी नहीं होने के कारण उनको जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है। इसके साथ ही पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण दूर ही गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है।
श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन पूजन व रास्ते की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए शासन हमेशा प्रयास कर रहा है। इसी के तहत एनएच 35 से होकर पटेगरा नाला से विंध्याचल पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए शासन ने पटेगरा नाला से लेकर पुरानी वीआईपी रोड, विंध्याचल मंदिर से होकर गंगा घाट तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी।
लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से बने वाली इस सड़क में लोगों की भूमि भी ली जाएगी। इसके लिए भवन स्वामी का चिह्नांकन किया जाने लगा है। इस फोरलेन सड़क बनने के बाद एनएच 35 से आने वाले दर्शनार्थी सीधे पुरानी वीआईपी मार्ग से होकर विंध्याचल मंदिर और गंगा घाट तक आराम से पहुंच पाएंगे।
प्रतिवर्ष 30 से 40 लाख आते है दर्शन पूजन को
विंध्याचल में 30 से 40 लाख दर्शनार्थी प्रतिवर्ष ट्रेन, बस व निजी वाहन से मां विंध्यवासिनी, मां अष्टभुजा व कालीखोह का दर्शन पूजन करने के लिए आते है। विश्वभर में प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी की ख्याति को देखते हुए शासन ने इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने का निर्णय लिया है।
उसी क्रम में यहां पर लगातार विकास किए जा रहे है। परिक्रमा पथ बन जाने के बाद सबसे पहले भव्य मंदिर बनाने व सड़क की चौड़ीकरण किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उसी क्रम में अब पटेगरा नाला से लेकर विंध्याचल मंदिर से होकर गंगा किनारे तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी।
पटेगरा नाला से पुरानी वीआईपी गंगा घाट करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जमीन भी अधिग्रहित की जाएगी। -प्रवीण कुमार, अवर अभियंता, लोक निर्माण विभाग ,मीरजापुर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।