मगरमच्छ की सूचना पर नहीं पहुंचा वन विभाग
थाना क्षेत्र के गौरा गांव में गंगाघाट पर मंगलवार को गंगा नदी में मंगरमच्छ दिखाई देने पर गांव वासियों में हड़कंप मच गया। गांव वालों की सूचना पर पहुंचे पीआरवी कर्मी घाट पर बैठी है। मगरमच्छ गौरा कोटहान घाट से उस पार रेत में जाकर बैठा है और उसी को देख रहे हैं।
जासं, जिगना (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के गौरा गांव में गंगाघाट पर मंगलवार को गंगा नदी में मगरमच्छ दिखाई देने पर गांव वासियों में हड़कंप मच गया। गांव वालों की सूचना पर पहुंचे पीआरवी कर्मी घाट पर बैठी है। मगरमच्छ गौरा कोटहान घाट से उस पार रेत में जाकर बैठा है और उसी को देख रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई है लेकिन शाम तक कोई नहीं पहुंचा। वही लोगों में इस बात का दहशत बना है कि कहीं रात में इधर आकर किसी पर हमला न कर दे। जासं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।