Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '10 दिन में ठीक कराएं...' बिजली विभाग से DM ने कही ऐसी बात कि मच गई खलबली

    जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बिजली विभाग को शहर में लटकते तारों और टेढ़े खंभों को 10 दिन में ठीक करने का निर्देश दिया। उद्यमियों ने जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग की। डीएम ने पेयजल व्यवस्था के लिए खोदे गए गड्ढों को भरने के आदेश दिए। चुनार के औद्योगिक मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जिसकी स्वीकृति के बाद सड़क बनाई जाएगी।

    By Amit Kumar Tiwari Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    10 दिन में ठीक कराएं नगर में टेढ़े खंभे व लटकते तार : जिलाधिकारी

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने गुरुवार को नगर के कई क्षेत्रों में बिजली के टेढ़े खंभे व लटकते तारों को 10 दिन के अंदर सही कराने का निर्देश बिजली विभाग को दिया। कहा कि बिछाए गए पाइपलाइन का पुनः परीक्षण व निरीक्षण कराए। पाइप लीकेज की शिकायत होने पर सही कराए, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने अर्बन महावीर रोड, लालडिग्गी तिराहा, टेढ़ीनीम मार्ग, पुतलीघर, गैवीघाट से मुसफ्फरगंज, रतनगंज ओवरब्रिज, लोहिया तालाब आदि सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की। डीएम ने शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए खोदे गए गड्ढों को ठीक कराने का निर्देश दिया।

    अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय को कड़ा निर्देश दिया कि अधिकारियों व कार्मिकों की टीम बनाकर निरीक्षण करके तत्काल मरम्मत व समतलीकरण कराकर आवागमन के लिए बनाया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चुनार से तीन किलोमीटर आगे स्थित लगभग 10 इकाइयों को जोड़ने वाले चुनार उचित नगर बड़ागांव के जर्जर मार्ग बनाने की मांग की।

    बताया कि औद्योगिक इकाइयों को जोड़ने वाले मार्ग की लंबाई लगभग आठ किमी है। चौड़ीकरण और सुंदरीकरण योजना के लिए 4991.82 लाख का आगणन बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिया कि स्वीकृति आने पर गड्ढा मुक्ति योजना के तहत सड़क को 15 दिन के अंदर बनाएं।

    ओडीओपी, सीएफसी निर्माण, हनुमान पड़रा में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र विकास, विंध्याचल में निर्मित सीएफसी तक पहुंच मार्ग, औद्योगिक इकाइयों की समस्याओं पर चर्चा आदि की चर्चा की। विधायक छानबे रिंकी कोल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, पीडी धर्मजीत सिंह, कारपेट व्यवसायी अधिराज सिंह, आशीष बुधिया, मनोज खंडेलवाल, दुर्गा प्रसाद चौधरी, मोहन दास अग्रवाल, शत्रुघ्न केसरी रहे।