Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर-रीवा हाईवे पर खड़े ट्रेलर में पीछे से टकराए बाइक सवार, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

    मीरजापुर-रीवा राजमार्ग पर लहुरियादह गांव में एक दर्दनाक हादसे में पाइप से लदे ट्रेलर से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सुनील रजक मध्यप्रदेश का रहने वाला था और रतनलाल के साथ ड्रमंडगंज जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेलर चालक फरार है।

    By Rakesh Kumar Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर हुआ हादसा।

    जागरण संवाददाता, ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर लहुरियादह गांव में मंगलवार शाम पांच बजे के करीब मध्यप्रदेश के बाइक सवार दो युवक पाइप लदे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक चला रहे युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर है। युवक की मौत से तीज त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला के हनुमान थाना क्षेत्र के हनुमना वार्ड संख्या 11 निवासी 25 वर्षीय सुनील रजक हनुमना वार्ड संख्या 9 निवासी 38 वर्षीय रतनलाल को बाइक पर पीछे बैठाकर ड्रमंडगंज जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार लहुरियादह घाटी के सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचे तो नेशनल हाईवे पर पाइप लदे खड़े ट्रेलर में पीछे से अनियंत्रित होकर टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

    राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय एसआइ सुभाष यादव, एसआइ रमेश यादव व एसआइ टीपी सिंह ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजवाया और घटना की जांच में जुट गए। बाइक चला रहे सुनील रजक के सिर में आई गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल रतनलाल को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

    पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वहीं ट्रेलर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रेलर में खराबी आने के कारण से सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा था। पुलिस ने घटना की सूचना स्वजनों को देते हुए कार्रवाई में जुट गई है।

    थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि लहुरियादह गांव में पाइप लदे खड़े ट्रेलर में टकराने से मध्यप्रदेश निवासी बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। बाइक पर पीछे बैठे गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना स्वजनों को दी गई है। हादसे की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Trump Tariffs: ट्रंप के टैरिफ बम का यूपी पर क्या असर पड़ेगा? कालीन कारोबारियों ने बता दी अंदर की बात