Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल प्लाजा हटाने तक किसान करेंगे आंदोलन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 07:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता अहरौरा (मीरजापुर) टोल प्लाजा हटाने तक किसान आंदोलन करेंगे। इस बाबत ...और पढ़ें

    Hero Image
    टोल प्लाजा हटाने तक किसान करेंगे आंदोलन

    जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : टोल प्लाजा हटाने तक किसान आंदोलन करेंगे। इस बाबत शनिवार को किसानों ने भावी रणनीति तय की।

    क्षेत्र के कजाकपुर गांव में स्थित बाडूबीर बाबा मंदिर पर शनिवार को भाकियू के तत्वावधान में बैठक हुई। इसमें एसएच 5 पर वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थाई टोल प्लाजा लगाने के विरोध में किसानों ने आंदोलन शुरू करने के लिए रणनीति बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाकियू के प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि एसएच-5 पर वनस्थली महाविद्यालय के पास अवैधानिक रूप से टोल प्लाजा स्थापित किया गया है, जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष है। सोमवार से भाकियू के बैनर तले किसान संग स्थानीय नागरिक टोल प्लाजा के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसको लेकर रणनीति तैयार की गई है।

    भाकियू के प्रदेश सचिव सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि जब तक अवैध रूप से स्थापित किए गए टोल को हटाया नहीं जाएगा तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे। बैठक के बाद किसानों ने नगर भ्रमण कर नगरवासियों से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान कंचन सिंह फौजी, राजेश सिंह, अनिल सिंह, वीरेंद्र सिंह, स्वामी दयाल, धर्मेंद्र सिंह, रामश्रृंगार, संतोष कुमार सिंह, चूल्हन, छन्नू सिंह, अखिलेश, भवन सिंह, रत्तन पटेल आदि रहे।