बजट में खेती के लिए घोषणा से किसानों के खिले चेहरे
-ब्लाक स्तर पर कृषि उत्पादन संगठनों की स्थापना के साथ निश्शुल्क पानी की घोषणा - किसानों के
-ब्लाक स्तर पर कृषि उत्पादन संगठनों की स्थापना के साथ निश्शुल्क पानी की घोषणा
- किसानों के लिए प्रविधानों की सराहना के साथ मांगी सस्ती बिजली
-रियायती दर पर लोन देने के लिए भी बजट में प्रविधान
जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा में प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश बजट में किसानों के लिए किए गए प्रविधानों से किसानों ने राहत की उम्मीद जताई है। ब्लाक स्तर पर कृषि उत्पादन संगठनों की स्थापना के साथ निश्शुल्क पानी की घोषणा भी प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान की है। वहीं किसानों को रियायती दर पर लोन देने के लिए भी बजट में प्रविधान किया गया है। किसानों के लिए की गई इन घोषणाओं से कृषि रोजगार में जुड़े कृषकों ने कृषि के लिए हितकारी बताया है। किसानों ने अपनी राय रखते हुए बजट में की गई इन घोषणाओं का स्वागत किया है। वहीं किसानों को सस्ती बिजली के साथ कृषकों को खेती में प्रयोग किए जाने वाला डीजल टैक्स फ्री दिए जाने की मांग भी की।
- बजट पर बोले किसान प्रदेश सरकार के बजट में किसानों को मुफ्त पानी दिए जाने की घोषणा की गई है। यह घोषणा किसानों के लिए लाभकारी होगी। हालांकि कई योजनाएं सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित रह जाती हैं।
- पारसनाथ सिंह, किसान बाराडीह। योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में कृषि उत्पादन संगठनों की स्थापना किए जाने की बात कही गई है। इससे किसानों को अपनी फसलों के विपणन में सुविधा होगी।
- मुन्ना लाल सिंह, किसान बल्लीपुर। प्रदेश सरकार के बजट में किसानों को रियायती दर पर लोन दिए जाने की व्यवस्था की घोषणा वित्त मंत्री ने की है। इससे किसानों को काफी सहूलियत होगी।
- दीपक, किसान। सरकार द्वारा बजट में निश्शुल्क पानी और सस्ते दर पर लोन की व्यवस्था की घोषणा की है। वर्तमान में किसानों को बिजली के बिल में रियायत की आवश्यकता है। कृषि कार्यों के लिए उपभोग की जाने वाली बिजली सस्ते दर पर मिलती तो और अच्छा होता।
- हर्षदेव सिंह, किसान, बगहीं किसानों के लिए बजट में प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपए की घोषणाएं की हैं। इन सबके बीच किसानों को उनकी फसल के लिए एमएसपी की गारंटी भी दी जानी चाहिए। ब्लाक स्तर पर कृषि उत्पादन संगठनों की स्थापना से लाभ मिलेगा।
- प्रकाशवीर सिंह, किसान बगहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।