नाबालिग धड़ल्ले से चला रहे ई रिक्शा
नगर में इन दिनों ई रिक्शा की बाढ़ सी आ गई है। सड़कों पर नाबालिग द्वारा खुलेआम ई रिक्शा चलाया जा रहा है। ई रिक्शा मालिकों द्वारा नाबालिगों से चलवाकर सवारियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने से लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने वाला ट्रैफिक विभाग और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।
जासं, मीरजापुर : नगर में इन दिनों ई रिक्शा की बाढ़ सी आ गई है। सड़कों पर नाबालिग द्वारा खुलेआम ई रिक्शा चलाया जा रहा है। कई चालकों द्वारा तो ई रिक्शा चलाते समय मोबाइल पर बात भी करते हैं। ई रिक्शा मालिकों द्वारा नाबालिगों से चलवाकर सवारियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने से लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने वाला ट्रैफिक विभाग और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।
संभागीय परिवहन विभाग में ई रिक्शा का पंजीयन कराना जरूरी है, हांलाकि ई रिक्शा संचालकों को परमिट से छूट प्रदान की गई है। इनको टैक्स, बीमा और चालक के पास लाइसेंस होना जरूरी है। बावजूद ई रिक्शा संचालकों द्वारा मनमानी करते हुए नियमों की अनदेखी कर नाबालिगों से ई रिक्शा चलवाया जा रहा है। एआरटीओ अलका शुक्ला ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में लगभग 600 ई रिक्शा का पंजीयन आरटीओ कार्यालय में हुआ है।
वर्जन -
ई रिक्शा का संचालन नाबालिग से कदापि नहीं कराए। ऐसा करने वाले संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी ई रिक्शा संचालक विभाग में पंजीयन कराकर लाइसेंसधारी चालकों से ही संचालन कराए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- ओपी सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।