Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल क्रीड़ा का आनंद लेने खड़ंजा फाल उमड़े सैलानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2020 11:09 PM (IST)

    कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन फिर अनलॉक के चलते लोग काफी दिनों तक घरों में सीमित रहे। अॅनलाक वन में थोड़ी ढील से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं और प्रकृति का आनंद लेने के लिए विकास खंड सिटी के बरकछा स्थित खड़ंजा फाल पर उमड़ पड़े।

    जल क्रीड़ा का आनंद लेने खड़ंजा फाल उमड़े सैलानी

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन फिर अनलॉक के चलते लोग काफी दिनों तक घरों में सीमित रहे। अॅनलाक वन में थोड़ी ढील से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं और प्रकृति का आनंद लेने के लिए विकास खंड सिटी के बरकछा स्थित खड़ंजा फाल पर उमड़ पड़े। मानो लग रहा है कि खड़जा फाल के निर्मल जल में लोगों के मन से कोरोना का भय बह जा रहा है। हालांकि खड़ंजा फाल के पास पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था नदारद दिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद मीरजापुर में कुदरत ने खुले मन से प्रकृति को सुंदरता बिखेरा है। प्राकृतिक महत्व के इस क्षेत्र के विध्य पहाड़ी की दुर्गम छटा घने जंगलों के बीच मंत्रमुग्ध कर देने वाली बरकछा पहाड़ी का खडंजा फाल लोगों को रोमांच कर देता है। यहां का विहंगम ²श्य देख भला किसका मन नहीं रम जाता है। खड़ंजा फाल की दुर्गम छटा देखने और जल क्रीड़ा करने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कई लोग अपने परिवार के साथ लिट्टी बाटी बनाकर आनंद लेते दिखे। बहुत से लोग खड़ंजा फाल के जल में नहाते हुए जल क्रीड़ा भी करने में मशगूल दिखे। बता दें कि बीते दस जुलाई 2017 को जिले में लगातार हो रही बरसात के चलते शाम को देहात कोतवाली क्षेत्र बरकछा स्थित खड़ंजा फाल में अचानक पानी आने से सैकड़ो सैलानी फंस गए थे। सैलानियों ने गमछा व रस्सी आदि के सहारे अधिकांश लोगों को बचा लिए लेकिन इसी दौरान खड़ंजा फाल में नगर के चार सैलानी बह गए। इन घटनाओं के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा खड़ंजा फाल पर ़फोर्स व गोताखोरों की तैनाती नहीं की गई है।