Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनार दुर्ग में फिर से रिक्रूटों का प्रशिक्षण शुरू कराने का होगा प्रयास

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 06:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण डा. राजेंद्र पाल सिंह ने मंगलव ...और पढ़ें

    Hero Image
    चुनार दुर्ग में फिर से रिक्रूटों का प्रशिक्षण शुरू कराने का होगा प्रयास

    जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर): पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण डा. राजेंद्र पाल सिंह ने मंगलवार को चुनार दुर्ग स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (कार्यालय) का निरीक्षण किया और व्यवस्था को देखा। बताया कि चुनार दुर्ग में उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं के साथ फिर से यहां नए रिक्रूटों का प्रशिक्षण शुरू कराया जाए। इसके लिए शासन को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के साथ ही इस परिसर में पुन: प्रशिक्षण की अनुमति मांगी जाएगी। साथ ही पुरातत्व विभाग से भी वार्ता की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानिदेशक ने कहा कि अभी समसपुर में बनाए गए नए पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय परिसर में 176 प्रशिक्षु हेड कांस्टेबल के लिए प्रशिक्षण ले रहे है। ऐसे में प्रयास रहेगा कि चुनार सेंटर के साथ चुनार दुर्ग में पुन: अधिक से अधिक नए कैडेटों का प्रशिक्षण हो। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने के लिए शासन से बजट भी दिलाने का प्रयास होगा। उन्होंने चुनार सेंटर के डीआईजी धर्मेंद्र कुमार से सुविधा और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। बताया कि सफाई का काम लगातार कराया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्रि, एएसपी चुनार सेंटर बृजेश कुमार मिश्रा, सीओ चुनार रामानंद राय, सीओ हरिराम यादव, आरआइ जर्नादन प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक गोपाल प्रसाद गुप्ता रहे। निरीक्षण के बाद डीजी ट्रेनिग ने सपत्नी चुनार किले की सुंदरता को भी निहारा। साथ ही सोनवा मंडप, योगीराज भतृहरि की समाधि, बावली, वारेन हेस्टिग्स का बंगला, धूप घड़ी समेत अन्य स्थलों का भ्रमण किया और चुनार किले के स्थापत्य कला की तारीफ की।