Mirzapur School Closed: कड़ाके की ठंड में कल तक बंद रहेंगे स्कूल, खुले मिलने पर होगी कार्रवाई
Mirzapur School Closed शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए उत्तर प्रदेश में प्रशासन की ओर से स्कूलों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। मीरजापुर में कक्षा आठ तक के स्कूलों को बेद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी प्रकार के शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिए हैं। स्कूल खुले मिलने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है। लगातार तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का प्रकोप भी बढ़ता ही जा रहा है। मीरजापुर में लोग इस ठंड के बीच अपने घरों में कैद हो गए हैं। बच्चों के लिए ठंड को देखने हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी प्रकार के शिक्षा बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालयों को 16 एवं 17 जनवरी को बंद कर दिया है।
स्कूल खुले मिले तो होगी कार्रवाई
जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह और बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि यूपी, सीबीएसई, आइसीएसई, संस्कृत, मदरसा सहित संबंधित बोर्ड के विद्यालय बंद रखें। अन्यथा निरीक्षण के दौरान खुले मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय में शिक्षण कार्य रहेगा बंद
अधिकारियों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। छात्र-छात्रा विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।
ऐसा रहेगा मौसम
मौसम पूर्वानुमान के आधार पर आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके चलते मौसम में नमी रहेगी। गलन और शीत के बढ़ने की संभावना है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है। सुबह और शाम कुहरा पड़ सकता है। बारिश होने के आसार नहीं हैं। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भू भौतिकी विभाग बीएचयू वाराणसी के नोडल अधिकारी प्रो. रवि शंकर सिंह व तकनीकी अधिकारी शिवमंगल सिंह ने मौसम को लेकर जानकारी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।