पानी के अभाव में धान रोपित खेत में पड़ी दरार
पानी के अभाव में धान रोपित खेत में पड़ी दरार

पानी के अभाव में धान रोपित खेत में पड़ी दरार
जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : क्षेत्र में धान रोपित खेत में दरार देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ खींच आई है और वे परेशान है। ऐसे में उनकी दिनरात की मेहनत बेकार जा रही है और वही तालाब पानी बिन सूखे पड़े है जिसके चलते सिंचाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में उन्हें काफी आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि किसानों की बेचैनी धान रोपाई नहीं होने से बढ़ गई है।
क्षेत्र के कल्लू, दामोदर, महेश, रामहर्ष आदि किसानों ने बताया कि जिन किसानों ने जबरिया ट्यूबवेल के सहारे धान रोपित कर दिया था अब उनके खेत में भी दरारें पड़ गई है। अब रोपित पौध भी सूखने के कगार पर हो गई है। वही बगल के तालाब भी सूखे पड़े है। किसानों की नींद हराम हो गई है उनके सामने अपने जीविकोपार्जन के साथ पालतू पशुओं के चारे की भी चिंता सताने लगी है। प्रदेश सरकार है कि सूखा घोषित नहीं कर रही है। जागरूक किसानों की नर्सरी भी दो महीने की हो गई है उसे रोपने पर उपज भी कम होगी। खेत वीरान पड़े है किसानों को अब महंगें बीज व खेत की तैयारी में लगे धन की भरपाई की चिंता सताने लगी है। केसीसी भी बकाए में पड़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।