Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिशु, गर्भवती व धात्री महिलाओं को शत-प्रतिशत वितरण कराएं सूखा राशन : सीडीओ

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 05:40 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मीरजापुर पथरहिया स्थित विकास भवन में सीडीओ अविनाश सिंह की अध्यक्षता में ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिशु, गर्भवती व धात्री महिलाओं को शत-प्रतिशत वितरण कराएं सूखा राशन : सीडीओ

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पथरहिया स्थित विकास भवन में सीडीओ अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें आगामी 10 नवंबर से शिशु, गर्भवती, धात्री व किशोरियों को सूखा राशन वितरण की समीक्षा की। सीडीओ ने कहा कि फोर्टीफाइड अनुपूरक पोषाहार (वीनिग फूड, मीठा, नमकीन, दरिया व लड्डू प्रीमिक्स) के स्थान पर अब गेहूं, दाल, चावल, दुग्ध पदार्थ जैसे देसी घी, मिक्स पाउडर आदि का वितरण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शिशु, गर्भवती, धात्री व किशोरियों के स्वास्थ्य व सही पोषण को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभाग के माध्यम से लाभार्थियों को सूखा राशन वितरित किया जाएगा। बताया कि 2668 आंगनबाड़ी केंद्रों के गर्भवती, धात्री, महिलाओं व 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को प्रतिमाह 2 किलो गेहूं, 1 किलो चावल, 750 ग्राम दाल एवं तिमाही 450 ग्राम देशी घी, 750 ग्राम स्किम्ड मिक्स पाउडर का वितरण होगा। 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को प्रतिमाह 1.5 ग्राम गेहूं, 1 किलो चावल, 450 ग्राम दाल एवं तिमाही 450 ग्राम देशी घी, 400 ग्राम स्किम्ड मिक्स पाउडर मिलेगा। यह व्यवस्था 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों पर भी लागू है। इसी प्रकार अति कुपोषित बच्चों को प्रतिमाह 2.5 किलो गेहूं, 1.5 किलो चावल, 500 ग्राम दाल एवं तिमाही 900 ग्राम देशी घी, 750 ग्राम स्किम्ड मिक्स पाउडर दिया जाएगा। पूर्व की भांति ही नवीन ड्राईराशन भी कलर कोडेड होगा। गर्भवती व धात्री के लिए पीला, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के लिए आसमानी नीला, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए हल्का हरा, किशोरियों के लिए गुलाबी व अति कुपोषित बच्चों के लिए लाल रंग की पैकेजिग में ड्राई राशन को वितरण सीडीपीओ, स्वयं सहायता समूह, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कर्मचारियों द्वारा कोटेदार की मदद से कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित को सूची उपलब्ध कराया गया है। बैठक में डीसी एनआरएलएम डा. घनश्याम प्रसाद, डीएसओ उमेशचंद्र, सीडीपीओ आदि शामिल रहे।