डा. अनुराधा ओस को मिला कबीर सम्मान
डा. अनुराधा ओस को मिला कबीर सम्मान

डा. अनुराधा ओस को मिला कबीर सम्मान
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद की कवयित्री डा. अनुराधा ओस को रविवार की शाम परिवर्तन साहित्यिक मंच के कार्यक्रम में दिल्ली के कनाट प्लेस में कबीर सम्मान से सम्मानित किया गया। आजकल पत्रिका के सम्पादक राकेश रेणु, आलोचक कवि संतोष पटेल तथा दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सरोज कुमारी ने सम्मानित किया। राकेश रेणु कविता पर ज्ञानपरक और संतोष पटेल ने आलोचकीय टिप्पणी की। कवि मुकेश कुमार सिन्हा, अरुण चन्द्र राय, अपर्णा कपूरिया, सीमा पटेल, आनंद नारायण, अनुराधा ओस, भारती प्रवीण ने कविता पाठ किया। बाल कवियों त्वरित, अर्णव और कुणाल ने कविता पाठ किया। संचालन अनुराधा ओस व भारती प्रवीण, धन्यवाद ज्ञापन ऋतु रानी, तेज प्रताप ने आभार जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।