Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद, युवक ने महिला को राड से पीटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 08:16 PM (IST)

    - वीडियो वायरल होने पर पुलिस जागी - तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया चालान जागरण संवाददात

    Hero Image
    कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद, युवक ने महिला को राड से पीटा

    - वीडियो वायरल होने पर पुलिस जागी

    - तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया चालान

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कटरा कोतवाली के इमामबाड़ा मोहल्ले में रविवार को कुड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर एक पक्ष ने एक युवक ने महिला की राड से पिटाई कर दी। यही नहीं वीडियो बना रहे एक युवक को भी पीट दिया। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमामबाड़ा मोहल्ला निवासी सलमान का मोहल्ले की तीन महिलाओं से कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया था। मामला बढ़ने पर इरफान समेत अन्य लोगों ने तीनों महिलाओं की पिटाई कर दी। राड और हथौड़ी चलता देख लोग इधर उधर भागने लगे। बीच बचाव में पहुंचे लोगों को भी आरोपितों ने पीटने के लिए दौड़ाया तो वे लोग वहां से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर घायल महिलाओं को अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा। इस संबंध में कटरा कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन लोगों का चालान किया गया है।